अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

दलाश स्कूल के वार्षिक समारोह में मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन

DalashSchool,AnnualPrizeDistribution,RajkiyaUttkrishtSchool,AniEducation,HimachalEducation,StudentAchievement,MeritAward,SchoolAnnualFunction,

 डी. पी. रावत 

अखण्ड भारत दर्पण न्यूज़ 

28 दिसंबर 2025, आनी 


शिक्षा खंड आनी के अंतर्गत राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दलाश में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह हर्षोल्लास व धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में ब्यूंगल पंचायत के प्रधान जालप राम ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रूप में तथा बीएड–एमएड शिक्षण संस्थान नोगली (रामपुर बुशहर) के चेयरमैन डॉ. मुकेश शर्मा ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की।

समारोह का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया। विद्यालय प्रशासन एवं एसएमसी की ओर से मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि सहित अन्य गणमान्य अतिथियों को पारंपरिक टोपी, मफलर व बैज पहनाकर सम्मानित किया गया तथा स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।

कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं की रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया। विद्यार्थियों द्वारा मारवाड़ी, राजस्थानी, लेजी डांस, पंजाबी एवं पहाड़ी नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गईं। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण नवमी कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत स्थानीय उत्सव “बूढ़ी दीवाली” रहा, जिसमें अर्जुन द्वारा दीवाली अवसर पर गाए जाने वाले काव गायन ने दर्शकों का खूब मन मोह लिया।

इस अवसर पर शैक्षणिक, खेलकूद व अन्य सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

छठी कक्षा से तनिष्क, मोक्ष नेगी, दीया भारती, सातवीं से प्राणवी ठाकुर, सोनाली शर्मा, कनिष्क, आठवीं से सेजल, श्रेया ठाकुर, गुंजन, नवमी से सृजल, रोनित, वंशिका, स्मृति तथा दसवीं कक्षा से सूर्यांश, अनुज और अदिति को मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया गया।

जमा एक कक्षा में विज्ञान संकाय (मेडिकल) से कशिश, वंशिका, पलक प्रसाद, नॉन मेडिकल से कनिका शर्मा, आस्था शर्मा, प्रज्वल ठाकुर, कला संकाय से मोनिका, अंजलि, पूर्वांश, क्रिस्टी ठाकुर तथा वाणिज्य संकाय से कृष्ण लाल, हर्षित वर्मा, पीयूष को सम्मानित किया गया।

जमा दो कक्षा में कला संकाय से अरुण कुमार, मन्नत ठाकुर, प्रियांशु शर्मा, वाणिज्य संकाय से दीपांशु, कृष, मिताली ठाकुर, नॉन मेडिकल से तनेश, चिराग तथा मेडिकल संकाय से नितिन ठाकुर, सचिन शर्मा, स्मृति को पुरस्कृत किया गया।

खेलकूद के क्षेत्र में प्रिंस, लकी शर्मा, द्विज सोनी, हार्दिक, नव शर्मा और कार्तिक को सम्मानित किया गया। जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर रोनित और गुंजन को पुरस्कार प्रदान किए गए।

राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) में देवलक्ष्य और अंजलि को बेस्ट वालंटियर, एनसीसी में मयंक, रोनित और सानवि को बेस्ट कैडेट तथा स्काउट एंड गाइड में वंशिका और सुजल को बेस्ट स्काउट एवं गाइड चुना गया। एनएमएमएस छात्रवृत्ति प्राप्त करने पर श्रेया ठाकुर तथा दसवीं कक्षा में डॉ. बी.आर. अंबेडकर छात्रवृत्ति पाने पर सूर्यांश और अनुज को सम्मानित किया गया।

पेंटिंग, स्लोगन राइटिंग, भाषण प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रकृति, मोनिका, तनिष्क, भावना, विवेक, प्रिंस, अंजलि, प्राणवी ठाकुर और अथर्व को पुरस्कृत किया गया।

इनोवेट हिमाचल साइंस मॉडल प्रतियोगिता में प्रदेश स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त करने पर सूर्यांश, सेजल और रोनित को सम्मान मिला, जबकि राज्य में टॉप-30 में स्थान पाने पर अनुज, सूर्यांश और मिंटू को भी सम्मानित किया गया।

वर्ष 2025–26 में शैक्षणिक व सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में उत्कृष्ट योगदान के लिए जमा दो कक्षा के पूर्वांश और मोनिका को “बेस्ट स्टूडेंट ऑफ द ईयर” के खिताब से नवाजा गया। भारतीय डाक विभाग की पत्र लेखन प्रतियोगिता “ढाई आखर” में प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर मोनिका (पुत्री श्री गोपाल चंद) को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। विशिष्ट अतिथि डॉ. मुकेश शर्मा ने अपनी स्वैच्छिक निधि से मोनिका एवं इनोवेट हिमाचल प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को विशेष पुरस्कार भी प्रदान किए।

कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. बिपन लाल कश्यप ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत कर वर्ष भर की शैक्षणिक व सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों का विस्तृत विवरण दिया। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डॉ. मुकेश शर्मा के आग्रह पर मुख्य अतिथि जालप राम ठाकुर एवं समाजसेविका तथा क्लस्टर लेवल फेडरेशन (एनआरएलएम) की अध्यक्षा तिलका ठाकुर ने स्थानीय विद्यालय को गोद लेने का प्रस्ताव भी रखा।

Post a Comment