अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

बुच्छैर पंचायत के नौतोड–क्लैडा क्षेत्र की बिजली लाइन शीघ्र दुरुस्त की जाए: पदम प्रभाकर

Buchhair Panchayat,Nautod Klaida,Power Line Issue,Anni Electricity Board,CPIM Himachal,Padam Prabhakar,Rural Issues,Kullu News,Himachal Pradesh,

 डी पी रावत 

अखण्ड भारत दर्पण न्यूज 


ग्राम पंचायत बुच्छैर के नौतोड–क्लैडा क्षेत्र में क्षतिग्रस्त बिजली लाइन को शीघ्र दुरुस्त करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सीपीआई(एम) ब्रांच सचिव बुच्छैर पदम प्रभाकर की अगुवाई में अधीक्षक निर्मला (ग्रेड-2) के माध्यम से अधिशाषी अभियंता, विद्युत मंडल आनी को मांग पत्र सौंपा।


ग्रामीणों ने बताया कि इस वर्ष भारी बारिश के चलते समासर क्षेत्र में हुए भूस्खलन से गांव तक पहुंचने वाले मार्ग के साथ-साथ बिजली लाइन और कुछ घर भी इसकी चपेट में आ गए थे। इस संबंध में विद्युत विभाग को समय रहते अवगत करवाया गया था। विभाग ने ग्रामीणों के सहयोग से अस्थायी तौर पर बिजली आपूर्ति बहाल तो कर दी, लेकिन स्थायी समाधान का आश्वासन देने के बावजूद अब तक लाइन को सुरक्षित ढंग से ठीक नहीं किया गया।


पदम प्रभाकर ने कहा कि सर्दी के मौसम में बारिश और बर्फबारी को देखते हुए अस्थायी रूप से जोड़ी गई बिजली लाइन कभी भी टूट सकती है, जिससे जान-माल का खतरा बना हुआ है। उन्होंने मांग की कि बिजली लाइन को सुरक्षित स्थान से क्लैडा पोल से बिलाथाच की ओर जोड़ा जाए, ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।


ग्रामीणों ने विभाग को 15 दिनों का समय देते हुए चेतावनी दी है कि यदि तय अवधि में कार्य पर अमल नहीं किया गया, तो सीपीआई(एम) ब्रांच तराला व बुच्छैर द्वारा संघर्ष का रास्ता अपनाया जाएगा।

पदम प्रभाकर ने कहा कि जनता से जुड़े बुनियादी कार्यों के प्रति विभागीय असंवेदनशीलता और लापरवाही किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है।

Post a Comment