[18/12, 16:38] Bhushan Gurung: परवीन ठाकुर लैफ्टिनैंट बन कर पहुंचे अपने शिक्षकों के बीच
ग्राम पंचायत नैनीखड के गांव टिकरी से श्री कुलदीप ठाकुर और श्रीमती रेखा देवी के बेटे परवीन ठाकुर ने भारतीय सेना में लैफ्टिनैंट का पद प्राप्त करके क्षेत्र और परिवार का नाम रौशन किया है। अपनी खुशी को साझा करने और अपने शिक्षकों से आशीर्वाद लेने लैफ्टिनैंट परवीन ठाकुर आज संस्थान साईं पब्लिक स्कूल नैनीखड में पधारे। संस्थान द्वारा लैफ्टिनैंट परवीन ठाकुर का स्वागत बड़ी धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा देशभक्ति गीत आदि प्रस्तुत करके लै परवीन ठाकुर का स्वागत किया। लैफ्टिनैंट परवीन ठाकुर ने बताया कि उसकी कामयाबी में संस्थान साईं पब्लिक स्कूल नैनीखड की अहम भूमिका रही । संस्थान के प्रबंधक सुभाष साहिल ने अपने भाषण में कहा कि परवीन शुरू से ही कुशाग्र बुद्धि का बच्चा रहा और अध्यापकों द्वारा दिए गए कार्य को समय पर और अनुशासन से करने का गुण परवीन ठाकुर में शुरू से रहा और इसी गुण से कठिन मेहनत करते हुए वे आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं कि पूरे प्रदेश और देश को उन पर गर्व है।ABD जिला ब्यूरो भूषण गुरुंग की रिपोर्ट