डी पी रावत
अखण्ड भारत दर्पण न्यूज
कुल्लू जिला के चाटी, जगातखाना–थाचवा क्षेत्र में लंबे समय से चली आ रही बिजली समस्या को लेकर एसएफआई रामपुर इकाई के संघर्ष को बड़ी सफलता मिली है। एसएफआई के लगातार आंदोलन के बाद बिजली विभाग ने चाटी में नया 63 केवी डीटीआर लगाने का कार्य 23 दिसंबर से शुरू करने की घोषणा की है।
एसएफआई रामपुर इकाई ने सोमवार को बिजली आपूर्ति की गंभीर समस्या को लेकर विभाग के सहायक अभियंता का घेराव किया। पिछले कई वर्षों से इन क्षेत्रों में सर्दियों के मौसम में अनियमित बिजली आपूर्ति, बार-बार ट्रिपिंग और लो-वोल्टेज की समस्या से छात्र, कर्मचारी और आम लोग परेशान थे।
इकाई सचिव राहुल विद्यार्थी ने बताया कि एसएफआई लंबे समय से इस मुद्दे को लेकर संघर्ष कर रही थी। घेराव के दौरान सहायक अभियंता ने आश्वासन दिया कि 23 दिसंबर से चाटी में नए 63 केवी डीटीआर का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने इसे एसएफआई के संघर्ष की जीत बताया।
इकाई उपाध्यक्ष विक्रांत ठाकुर ने चाटी क्षेत्र के लोगों से अपील की कि वे डीटीआर लगाने के कार्य में बिजली विभाग का पूरा सहयोग करें, ताकि समस्या का स्थायी समाधान हो सके।
इस अवसर पर पूजा, विक्रांत, अर्जुन, विवेक, मृदुल, रीतिका, प्रीति, सूरज, मलिका, कनिका सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
