अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य

डी.पी. रावत 

अखण्ड भारत दर्पण न्यूज़ 

16दिसंबर 2025, कुल्लू 



प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना सहित विभिन्न केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए किसानों के लिए फार्मर रजिस्ट्री कराना अनिवार्य कर दिया गया है। भारत सरकार द्वारा विकसित एग्रीस्टैक (Agristack) एक डिजिटल प्लेटफॉर्म इकोसिस्टम है, जिसका उद्देश्य भारतीय कृषि क्षेत्र को आधुनिक बनाना और किसानों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराना है।

एग्रीस्टैक के अंतर्गत किसानों, उनकी भूमि, फसलों तथा सरकारी योजनाओं से जुड़ी समस्त जानकारी का एकीकृत डेटाबेस तैयार किया जा रहा है। इससे किसानों को सस्ता ऋण, सही कृषि सलाह और बाजार तक बेहतर पहुंच मिलेगी, वहीं सरकार को योजनाओं के प्रभावी एवं पारदर्शी क्रियान्वयन में सुविधा होगी।

इसी प्रणाली के तहत कृषि विभाग किसानों को फार्मर आईडी बनाने के लिए प्रेरित कर रहा है। फार्मर रजिस्ट्री एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जिसमें किसानों की भूमि, खेत और फसल से संबंधित विवरण दर्ज किए जाते हैं। इसके माध्यम से प्रत्येक किसान की एक विशिष्ट डिजिटल पहचान तैयार होती है। इसका मुख्य उद्देश्य पीएम किसान योजना, फसल बीमा सहित अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से सीधे पात्र किसानों तक पहुंचाना है।

फार्मर रजिस्ट्रेशन से किसानों की पहचान और प्रमाणीकरण की प्रक्रिया सरल हो जाएगी, जिससे योजनाओं का लाभ बिना किसी बाधा के मिल सकेगा।

उप कृषि निदेशक जिला कुल्लू डॉ. ऋतु गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि एग्रीस्टैक योजना के तहत जिले के सभी किसान अपनी फार्मर रजिस्ट्री आईडी बनवा सकते हैं। इसके लिए किसान अपने नजदीकी लोक मित्र केंद्र या जन सुविधा केंद्र (सीएससी) में जाकर निःशुल्क पंजीकरण करवा सकते हैं।

फार्मर रजिस्ट्री आईडी बनवाने के लिए किसानों को आधार कार्ड, भूमि से संबंधित दस्तावेज (खसरा–खतौनी नंबर) तथा आधार से लिंक मोबाइल नंबर (ओटीपी के लिए) उपलब्ध कराना होगा। उन्होंने बताया कि एक बार यह यूनिक आईडी बन जाने के बाद ही पात्र किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एवं अन्य केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ आसानी से प्राप्त कर सकेंगे।

Post a Comment