डी.पी,. रावत
31 दिसंबर 2025,आनी
अखण्ड भारत दर्पण न्यूज़
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, हिमाचल प्रदेश के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास निदेशालय तथा सीडीपीओ कार्यालय आनी के तत्वावधान में आईसीडीएस परियोजना आनी की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं (AWWs) के लिए “पोषण भी पढ़ाई भी (PBPB)” विषय पर 29 से 31 दिसंबर 2025 तक तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
पहला दिन (पढ़ाई/ईसीसीई)
कार्यक्रम का शुभारंभ पंजीकरण, किट वितरण व पूर्व-प्रशिक्षण आकलन से हुआ। प्रतिभागियों का परिचय, प्रशिक्षण की रूपरेखा, PBPB लघु फिल्म, आईसीडीएस की यात्रा, ईसीसीई के विकासात्मक क्षेत्र, बच्चों के संवेदनशील सीखने के चरण, गतिविधि आधारित शिक्षण, समूह निर्माण व प्रस्तुतियां कराई गईं। आंगनवाड़ी केंद्रों में ईसीसीई संरचना, बैठने की व्यवस्था, डिस्प्ले सामग्री, दीवारों के रंग व गतिविधि कोनों पर भी विस्तार से चर्चा हुई।
दूसरा दिन (पोषण)
पिछले दिन की गतिविधियों पर फीडबैक के बाद बच्चों में कुपोषण, एसएएम/एमएएम व सूक्ष्म पोषक तत्वों की कमी, समुदाय आधारित कुपोषण प्रबंधन, वृद्धि निगरानी व पोषण ट्रैकर पर सत्र हुए। 0–6 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के पोषण महत्व पर आयुष विभाग के चिकित्सक ने व्याख्यान दिया। समूह गतिविधियों के साथ अभिभावक सहभागिता व समुदाय मोबिलाइजेशन पर जोर दिया गया।
तीसरा दिन (पोषण भी पढ़ाई भी)
दिव्यांग बच्चों की स्क्रीनिंग, समावेशन रणनीतियां, वीडियो-आंगनवाड़ी प्रोटोकॉल, गृह भ्रमण, पोषण ट्रैकर, सीखने की निगरानी व आकलन, आंगनवाड़ी को सीखने के केंद्र के रूप में विकसित करने की श्रेष्ठ प्रथाओं पर सत्र आयोजित हुए। प्रशिक्षण के पश्चात आकलन प्रपत्र भरे गए और समापन एवं फीडबैक लिया गया।
प्रशिक्षण में सीडीपीओ आनी इंद्र सिंह गर्ग, पर्यवेक्षिकाएं चंद्रेश, मीना राम, कल्पा, अतिथि संसाधन व्यक्ति यशपाल सहित विभिन्न विशेषज्ञों ने मार्गदर्शन दिया। अधिकारियों ने बताया कि यह प्रशिक्षण आंगनवाड़ी सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाने, बच्चों के पोषण व प्रारंभिक शिक्षा को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका

