उप-रोजगार कार्यालय करसोग में सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर के 150 पदों को भरने के लिए 9 जनवरी 2026 को साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी प्रभारी उप-रोजगार कार्यालय करसोग रोहित गुप्ता ने दी।
उन्होंने बताया कि एसआईएस इंडिया लिमिटेड, आरटीए हमीरपुर द्वारा केवल पुरुष उम्मीदवारों के लिए यह भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जा रही है। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास अथवा फेल रखी गई है। आवेदकों की आयु 19 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवार की न्यूनतम लंबाई 168 सेंटीमीटर तथा वजन 52 से 95 किलोग्राम निर्धारित किया गया है।
चयनित अभ्यर्थियों को 8 घंटे की ड्यूटी के लिए 14 से 17 हजार रुपये तथा 12 घंटे की ड्यूटी के लिए 19 से 24 हजार रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा। चयन के उपरांत अभ्यर्थियों की नियुक्ति हिमाचल प्रदेश, गुजरात व चंडीगढ़ में की जा सकती है।
साक्षात्कार 9 जनवरी 2026 को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक उप-रोजगार कार्यालय करसोग, जिला मंडी में आयोजित होंगे। उम्मीदवारों को अपने सभी मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, रोजगार पंजीकरण पत्र, दो पासपोर्ट साइज फोटो व रिज्यूमे साथ लाने होंगे।
उन्होंने स्पष्ट किया कि साक्षात्कार के लिए किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता या अन्य लाभ देय नहीं होगा। यह सूचना जनहित में जारी की गई है ताकि अधिक से अधिक योग्य उम्मीदवार इसका लाभ उठा सकें।
