भट्टियात में "मेरा युवा भारत " की 2 दिवसीय प्रतियोगिता संपन्न।
•••कबड्डी के फाइनल मैच में समोट ने बी.टी. स्टनर को हराया।
•••वॉलीबाल के फाइनल मुकाबले में चुवाड़ी ने कामला को किया पराजित।
भट्टियात
29/12/2025
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से विकास खंड भट्टियात के टुंडी में 2 दिवसीय खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का सोमवार को समापन हो गया। समापन समारोह में भट्टियात के पूर्व विधायक विक्रम जरयाल ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की। मुख्यतिथि को "मेरा युवा भारत" के राष्ट्रीय स्वयंसेवी मनीष ठाकुर ने बैच, टोपी और स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया। टुंडी में चल रही 2 दिवसीय प्रतियोगिता में भट्टियात के कई गांव की टीमों ने हिस्सा लिया। "मेरा युवा भारत" के राष्ट्रीय स्वयंसेवी मनीष ठाकुर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में वॉलीबॉल, कबड्डी ऊंची कूद, लंबी कूद, 800 मीटर दौड़, इत्यादि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के अंतिम दिन वॉलीबॉल और कबड्डी के सैमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले गए।
कबड्डी के फाइनल मैच में पुरुष वर्ग की समोट टीम ने बी.टी. स्टनर को 40-36 के रोमांचक मैच में हराया। तो वही वॉलीबाल का फाइनल मुकाबला चुवाड़ी और कामला के बीच खेला गया। चुवाड़ी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कामला की टीम को फाइनल मुकाबले में 2-1 के सेट से पराजित किया। वही 800 मीटर दौड़ में प्रिंस प्रथम, राहुल द्वितीय, नमन ने तृतीय स्थान हासिल किया। ऊंची कूद में केशव ने प्रथम, हन्नी ने द्वितीय व मोहित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद में अभिनव प्रथम, गौरव द्वितीय व पंकज ने तृतीय स्थान हासिल किया।
कार्यक्रम के अंत में मुख्यतिथि ने प्रतियोगिता में हिस्सा लेनी वाले विजेता खिलाड़ियों और विजेता टीम क़ो पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मुख्यतिथि ने सभी प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाते हुए उनको आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने खिलाड़ियों क़ो आशीर्वाद देते हुए कहा कि भविष्य में आने वाली चुनौतियाँ आपको और मजबूत बनाएँगी, सभी प्रीतियोगिता में आये सभी खिलाडी अपनी मेहनत और लगन से देश का नाम रोशन करें और विजय प्राप्त करें।
बाईट मनीष ठाकुर राष्ट्रीय स्वयंसेवी "मेरा युवा भारत "-प्रतियोगिता के समापन में "मेरा युवा भारत" के राष्ट्रीय स्वयंसेवी मनीष ठाकुर ने खिलाड़ियों क़ो भविष्य में नशे से दूर रहने व खेल क़ो खेल की भावना से खेलने की अपील की। युवा खेलों को अपना कर नशे जैसी बुराई से खुद को दूर रखें। युवाओं को आज के समय में चिट्टा जैसी खतरनाक नशे से दूर रहना चाहिए। ये नशीले पदार्थ आपके शरीर और दिमाग को तेजी से नष्ट कर देते हैं, जिससे स्थायी स्वास्थ्य समस्याएं और अक्सर ओवरडोज के कारण तत्काल मृत्यु हो जाती है।
[
