अनियमित बिजली आपूर्ति, बार-बार ट्रिपिंग और लो-वोल्टेज की समस्या को लेकर शनिवार को एसएफआई का एक प्रतिनिधिमंडल सहायक अभियंता, विद्युत विभाग जगतखाना से मिला, लेकिन सहायक अभियंता ने ज्ञापन लेने से इनकार कर दिया। एसएफआई ने इस रवैये पर कड़ी नाराजगी जताते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है।
एसएफआई इकाई उपाध्यक्ष विक्रांत ठाकुर ने बताया कि जगतखाना, थाचवा और चाटी क्षेत्रों में आए दिन बिजली कट लग रहे हैं और वोल्टेज की गंभीर समस्या बनी हुई है। इससे छात्रों, कर्मचारियों और आम जनता को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि बिजली समस्या के कारण छात्रों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है।
विक्रांत के अनुसार, ज्ञापन सौंपने के दौरान सहायक अभियंता ने समस्याओं के समाधान के बजाय बिजली का उपयोग कम करने की सलाह दी और इंडक्शन हीटर व रॉड का प्रयोग न करने को कहा। साथ ही यह भी कहा गया कि बिजली विभाग इस संबंध में कुछ नहीं कर सकता।
एसएफआई इकाई सदस्य मृदुल ने कहा कि इन क्षेत्रों में बड़ी संख्या में कॉलेज छात्र रहते हैं, जो पानी गर्म करने और भोजन पकाने के लिए हीटर व रॉड पर निर्भर हैं। बिजली आपूर्ति बाधित होने से कई बार छात्रों का खाना तक नहीं बन पाता।
एसएफआई ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही बिजली समस्या का समाधान नहीं किया गया तो संगठन छात्रों और स्थानीय लोगों को लामबंद कर उग्र आंदोलन करेगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार और बिजली प्रशासन की होगी।
इस अवसर पर विक्रांत ठाकुर, मृदुल, विवेक, अर्जुन, सूरज, पूजा, राकेश, सुजल, रीतिका, प्रीति और कुलदीप मौजूद रहे।

