तीन दिवसीय प्रशिक्षण से बच्चों के पोषण, शिक्षा और समग्र विकास को मिलेगी मजबूती
परस राम भारती
25 दिसंबर 2025, बंजार
अखण्ड भारत दर्पण न्यूज़
भारत सरकार के महत्वाकांक्षी अभियान “पोषण भी पढ़ाई भी” के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग, परियोजना बंजार द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। यह प्रशिक्षण 25 दिसंबर से 27 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा है।
बाल विकास परियोजना अधिकारी बंजार चंपा शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा (ECCE) को सशक्त बनाना है, ताकि बच्चों को संतुलित पोषण के साथ-साथ खेल-खेल में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जा सके और कुपोषण की समस्या से प्रभावी रूप से निपटा जा सके। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत बच्चों के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
प्रशिक्षण के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को कुपोषण प्रबंधन, पोषण ट्रैकर, तथा ‘नवचेतना’ और ‘आधारशिला’ पाठ्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी जा रही है। इससे कार्यकर्ता बच्चों को बेहतर प्री-स्कूल शिक्षा, पोषण और आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में सक्षम बनेंगी।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में पर्यवेक्षक मोतीराम, कश्मीर सिंह नायक, रेखा कुमारी, इंदिरा ठाकुर एवं ब्लॉक कोऑर्डिनेटर वंदना शर्मा द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वर्तमान बैच में 100 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भाग ले रही हैं, जबकि शेष कार्यकर्ताओं को आगामी बैच में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
महिला एवं बाल विकास विभाग का यह प्रयास क्षेत्र में बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक सशक्त पहल माना जा रहा है, जिससे पोषण, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्रों में सकारात्मक बदलाव की उम्मीद है।


