[20/12, 15:19] Bhushan Gurung: ABD News के जिला ब्यूरो जिला चंबा के भटियात क्षेत्र के सन राइज पब्लिक स्कूल हुनेरा में आज बार्षिक बितरण समरोह का आयोजन किया गया जिसमे मुख्यतिथि श्री विनोद कुमार CHT राजकीय केद्रीय बिद्यालय होबार उपस्थित रहे।उनको सन राइज स्कूल होभार के प्रधानाचार्य और स्टाफ के द्वारा समृद्धि चीन देकर सम्मानित किया गया।उन्होंने बच्चों और स्कूल को सफल आयोजन के लिए बधाई दी और बच्चों को पढ़ाई और अन्य गतिविधि के लिए प्रोत्साहित किया और साथ में स्कूल के MD सर mr रविंदर ठाकुर ने एनुल रिपोर्ट और स्कूल को (10th ) अपग्रेड के लिए अभिभावक को
अस्वस्थ किया।

