अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

सुक्खू सरकार पर बिजली बोर्ड आउटसोर्स कर्मियों की अनदेखी का आरोप,यदि मांगे न मानी तो होगा बड़ा आन्दोलन: रवीन्द्र कुमार रवि - ज़िलाध्यक्ष कुल्लू

 

आनी,31 दिसम्बर 

डी० पी०रावत 

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज़ 


हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड आउटसोर्स कर्मचारी यूनियन की ज़िला इकाई कुल्लू द्वारा आनी में आयोजित एक प्रैस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश की सुक्खू सरकार पर  बिजली बोर्ड आउटसोर्स कर्मियों की अनदेखी का आरोप लगाया है।

रवीन्द्र कुमार रवि ज़िलाध्यक्ष कुल्लू, प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड आउटसोर्स कर्मचारी यूनियन ने कहा है कि यदि उनकी  मांगे न मानी तो बड़ा आन्दोलन करने से वे गुरेज़ नहीं करेंगे।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शिमला में एक वर्ष पूर्व उनके एक प्रतिनिधि मण्डल को एक साल के भीतर  आउटसोर्स कर्मियों के लिए स्थाई पॉलिसी लागू करने तथा उनकी सभी जायज़ मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया है। मगर एक साल में सरकार ने इस दिशा में कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया।

उन्होंने इस पत्रकार वार्ता के माध्यम से प्रदेश सरकार के समक्ष अपनी कुछ प्रमुख मांगे रखी हैं जैसे शीघ्र अति शीघ्र उनके लिए स्थाई पॉलिसी बना कर लागू की जाए,सामान काम का सामान वेतन देने का प्रावधान किया जाए, कर्मचारियों की छंटनी होने पर आउटसोर्स कर्मियों को नौकरी से न निकाल कर अन्य सरकारी अन्य सरकारी विभागों में समायोजित किया जाए।

उन्होंने कहा है कि बोर्ड द्वारा स्मार्टमीटर स्कीम लागू करने के परिणाम स्वरूप आउटसोर्स कर्मियों की नौकरी खोने का डर बना हुआ है। 

उनका तर्क है कि वर्तमान समय में पंद्रह बीस सालों से मीटर रीडिंग का कार्य कर रहे आउटसोर्स कर्मचारीगण, स्मार्ट मीटर के लगने से उनका काम ही खत्म हो जाएगा। तब बोर्ड उनकी छंटनी कर उन्हें नौकरी से निकाल सकता है।

उन्होंने अनौपचारिक वार्तालाप में बिजली मित्र भर्ती का जमकर विरोध किया है।

उन्होंने बताया कि उनका संगठन जल्द ही मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें एक बार पुनः सभी मांगों से अवगत करवाया जाएगा।

यदि फ़िर मांगे पूरी नहीं हुई तो वे संगठन के दिशा निर्देशों के अनुसार एक बड़ा आन्दोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

इस पत्रकार वार्ता में महासचिव बबलेश ठाकुर,पवन,मदन,लग्नेश ठाकुर सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Post a Comment