डी पी रावत
अखण्ड भारत दर्पण न्यूज
उपायुक्त कुल्लू तोरूल एस. रवीश ने मंगलवार को आकांक्षी ब्लॉक निरमंड की प्रगति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की उपलब्धियों की विस्तार से समीक्षा की।
उपायुक्त ने कहा कि आकांक्षी ब्लॉक निरमंड ने अधिकांश संकेतकों में शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल की है, जो सराहनीय है। हालांकि कुछ मानकों में अपेक्षित प्रगति नहीं हो पाई है, ऐसे क्षेत्रों में कार्यों को तेज गति से आगे बढ़ाने की आवश्यकता है।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि हाइपरटेंशन से ग्रसित व्यक्तियों की स्क्रीनिंग को और अधिक बढ़ाया जाए, ताकि समय रहते उपचार सुनिश्चित किया जा सके। इसके साथ ही उन्होंने समेकित बाल विकास परियोजना (ICDS) के अंतर्गत पोषण कार्यक्रम और बाल स्वास्थ्य से संबंधित क्षेत्रीय कार्यों को और प्रभावी बनाते हुए प्रगति आंकड़ों में सुधार लाने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने आकांक्षी ब्लॉक निरमंड में भारत नेट योजना की कवरेज बढ़ाने के लिए बीएसएनएल से पत्राचार कर कार्य को तीव्र गति से आगे बढ़ाने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने कुपोषण से ग्रसित बच्चों की सूची मुख्य चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से प्रस्तुत करने को कहा, ताकि इस दिशा में सुधारात्मक कदम शीघ्र उठाए जा सकें।
बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे और योजनाओं की प्रगति को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

