अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

रामपुर में एंटी-चिट्टा जन आंदोलन को नई ऊर्जा, HPBOCWWB के अधिकारियों-कर्मचारियों ने ली नशा विरोधी शपथ

AntiChittaAbhiyan,NashaMuktHimachal,HPBOCWWB,JanAndolanAgainstDrugs,

 

रामपुर बुशैहर,18 दिसम्बर।

डी० पी० रावत।

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज़ 

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश में चलाए जा रहे एंटी-चिट्टा जन आंदोलन को मजबूती प्रदान करते हुए हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड (HPBOCWWB) रामपुर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने आज 18 दिसंबर, 2025 को नशा विरोधी शपथ ली। यह शपथ बोर्ड के माननीय अध्यक्ष नारदेव सिंह कंवर के मार्गदर्शन एवं प्रेरणा से आयोजित की गई।

शपथ समारोह के दौरान अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने चिट्टा सहित सभी प्रकार के मादक पदार्थों से दूर रहने, नशा मुक्त समाज के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने तथा आमजन, विशेषकर युवाओं एवं श्रमिक वर्ग को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर नशाखोरी जैसी सामाजिक बुराइयों के विरुद्ध सामूहिक रूप से कार्य करने का भी प्रण लिया गया।

कार्यक्रम में श्रम कल्याण अधिकारी रामपुर बुशहर विक्रम सिंह ने कहा कि नशा समाज की प्रगति में सबसे बड़ी बाधा है और इसके उन्मूलन के लिए केवल सरकारी प्रयास ही नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने सभी से नशा विरोधी अभियान को जन आंदोलन का रूप देने का आह्वान किया।

बोर्ड की ओर से जानकारी दी गई कि आगामी समय में श्रमिकों के बीच जागरूकता शिविरों, संवाद कार्यक्रमों एवं प्रचार-प्रसार के माध्यम से एंटी-चिट्टा अभियान को और अधिक सशक्त बनाया जाएगा, ताकि एक स्वस्थ, सुरक्षित एवं सशक्त हिमाचल का निर्माण सुनिश्चित किया जा सके।

Post a Comment