डी पी रावत
अखण्ड भारत दर्पण न्यूज
आनी | मुख्यालय स्थित लोरेंस पब्लिक स्कूल आनी में शनिवार को वार्षिक उत्सव एवं पारितोषिक वितरण समारोह हर्षोल्लास और उमंग के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय समाजसेवी एवं व्यापारी सुरजीत चौहान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि पूर्व पंचायत समिति उपाध्यक्ष यज्ञा दत्त ठाकुर विशिष्ट अतिथि रहे। इस अवसर पर एसएमसी अध्यक्ष संजीव ठाकुर और विद्यालय के प्रधानाचार्य कंवर सिंह चौहान भी मंचासीन रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। इसके उपरांत विद्यार्थियों ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का अभिनंदन किया। नर्सरी और केजी के बच्चों की गणेश वंदना, पहाड़ी नृत्य, पंजाबी डांस, घाघरा नृत्य, बिहू डांस, योग प्रदर्शन और कुल्लवी नाटी जैसी रंगारंग प्रस्तुतियों ने उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। बच्चों की कलात्मक और सजीव प्रस्तुतियों ने समारोह में चार चांद लगा दिए।
इस अवसर पर आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों को शैक्षणिक उपलब्धियों, अनुशासन, उपस्थिति, सांस्कृतिक गतिविधियों और विशेष प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। नर्सरी से लेकर दसवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने अपनी मेहनत और प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
मुख्यातिथि सुरजीत चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि वार्षिक उत्सव बच्चों के सर्वांगीण विकास का सशक्त माध्यम होते हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे आयोजनों से बच्चों की छिपी प्रतिभा सामने आती है और उनमें आत्मविश्वास बढ़ता है। उन्होंने अभिभावकों और शिक्षकों को बच्चों को केवल किताबी ज्ञान तक सीमित न रखने और उन्हें समाज एवं राष्ट्र के लिए उपयोगी नागरिक बनने की प्रेरणा देने की अपील की। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों के प्रयासों की भी सराहना की।
विद्यालय के प्रधानाचार्य कंवर सिंह चौहान ने बताया कि इस वर्ष के वार्षिक उत्सव में बच्चों ने न केवल शैक्षणिक बल्कि सह-पाठयक्रम गतिविधियों में भी अपनी दक्षता दिखाई। उन्होंने कहा कि बच्चों का सर्वांगीण विकास ही शिक्षा का मुख्य उद्देश्य है।
कक्षा अनुसार सम्मानित विद्यार्थी इस प्रकार रहे—
नर्सरी: प्रथम– मयंक, द्वितीय– अंकुश, तृतीय– देवांश।
के.जी.: प्रथम– मयंक, द्वितीय– आशीष, तृतीय– दिशा।
कक्षा पहली: प्रथम– अंकुश कुमार, द्वितीय– आकाश, तृतीय– देवांश।
कक्षा दूसरी: प्रथम– लक्ष्य जोशी, द्वितीय– वंशिका, तृतीय– अराव।
कक्षा तीसरी: प्रथम– अवनि, द्वितीय– इशिता।
कक्षा चौथी: प्रथम– अक्षत, द्वितीय– प्रगति।
कक्षा पाँचवीं: प्रथम– लक्षिता, द्वितीय– प्रग्या।
कक्षा छठी: प्रथम– अराव ठाकुर, द्वितीय– हिमांगी।
कक्षा सातवीं: प्रथम– आयुष ठाकुर, द्वितीय– निशु, तृतीय– आशीष ठाकुर।
कक्षा आठवीं: प्रथम– अनुष्का जोशी, द्वितीय– हर्षित।
कक्षा नौवीं: प्रथम– हर्षित, द्वितीय– अराव।
कक्षा नौवीं एवं दसवीं (संयुक्त): प्रथम– प्रदीप, द्वितीय– सचिन, तृतीय– सृजन।
विशेष पुरस्कार: वर्ष का सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी – अराव।
सहभागिता पुरस्कार और अनुशासन/उपस्थिति/सांस्कृतिक गतिविधि पुरस्कार भी विद्यार्थियों को प्रदान किए गए।
कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्य कंवर सिंह चौहान ने वार्षिक शैक्षणिक एवं सह-पाठयक्रम गतिविधियों की जानकारी देते हुए अतिथियों, अभिभावकों और उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया। समारोह में एसएमसी की पूरी कार्यकारिणी, विद्यालय स्टाफ, अभिभावक और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।
वार्षिक उत्सव ने बच्चों की प्रतिभा और विद्यालय की शैक्षणिक उत्कृष्टता को उजागर किया और सभी के लिए यादगार बन गया।
