अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

आपदा से पहले सतर्कता की मिसाल, हिमालयन मॉडल स्कूल कॉलोनी का सराहनीय प्रयास

HimalayanModelSchoolColony UnityInAction,CommunityEffort,PreMonsoonPreparedness,PreventiveMeasures,DisasterPreparedness,PublicParticipation,

 डी पी रावत 

अखण्ड भारत दर्पण न्यूज 



आनी उपमंडल में शमशर खड़ के समीप स्थित हिमालयन मॉडल स्कूल कॉलोनी में आज सामाजिक एकता और जागरूकता का सराहनीय उदाहरण देखने को मिला। हर वर्ष बरसात के मौसम में तेज़ पानी के बहाव से कॉलोनी पर मंडराने वाले खतरे को देखते हुए इस बार कॉलोनीवासियों ने समय रहते स्वयं पहल कर बचाव कार्य शुरू कर दिया।



स्थानीय निवासियों ने मशीनरी की सहायता से नाले और जल निकासी क्षेत्र की सफाई व समतलीकरण का कार्य किया, ताकि आगामी बरसात के दौरान पानी के तेज़ बहाव से कॉलोनी व घरों को किसी प्रकार का नुकसान न पहुंचे। यह प्रयास कॉलोनी के लोगों की सामूहिक सोच और जिम्मेदारी को दर्शाता है।



कॉलोनीवासियों का कहना है कि जब समस्या सभी की होती है, तो उसका समाधान भी मिल-जुलकर ही संभव है। बच्चों, बुज़ुर्गों और परिवारों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया, जिससे भविष्य में संभावित आपदा से बचाव किया जा सके।


हिमालयन मॉडल स्कूल कॉलोनी की यह पहल अन्य क्षेत्रों के लिए भी प्रेरणास्रोत है कि प्राकृतिक आपदाओं से पहले जागरूकता और सामूहिक प्रयास के माध्यम से बड़े नुकसान से बचा जा सकता है।

Post a Comment