डी पी रावत
अखण्ड भारत दर्पण न्यूज
हिमाचल प्रदेश मिल्क फेडरेशन के अध्यक्ष बुद्धि सिंह ठाकुर ने मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित
आनी विधानसभा क्षेत्र के सबसे बड़े शिक्षण संस्थान पीएम श्री राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय आनी में सोमवार को वार्षिक उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम पीएम श्री राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तथा केंद्र प्राथमिक पाठशाला के संयुक्त तत्वावधान में विद्यालय परिसर में संपन्न हुआ।
समारोह में हिमाचल प्रदेश मिल्क फेडरेशन के अध्यक्ष बुद्धि सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। जबकि पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी परस राम और आनी समिति अध्यक्षा विजय कंमर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।
मुख्य अतिथि बुद्धि सिंह ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि आज ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी विद्यालय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के साथ-साथ विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने का सराहनीय कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ संस्कार, अनुशासन और सामाजिक जिम्मेदारी विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक हैं।
उन्होंने विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धियां हासिल करने पर शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों को बधाई दी तथा मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रभारी प्रधानाचार्य नरेश ठाकुर ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए विद्यालय की शैक्षणिक एवं सह-शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विद्यालय के दो विद्यार्थी अंतरराष्ट्रीय और 32 विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर की विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग ले चुके हैं। वहीं राज्य और जिला स्तर पर भी विद्यार्थियों ने प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। इसके अलावा नीट, जेईई मेन सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में भी विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है।
प्रधानाचार्य नरेश ठाकुर ने इन उपलब्धियों का श्रेय विद्यार्थियों की मेहनत, शिक्षकों की निष्ठा और अभिभावकों के सहयोग को दिया तथा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया।
समारोह में दोनों विद्यालयों के एसएमसी अध्यक्ष व सदस्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं, अभिभावक तथा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम उत्साह और उल्लासपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।
