परस राम भारती
अखण्ड भारत दर्पण न्यूज़
बंजार, 25 दिसंबर 2025
विश्व हिंदू परिषद बंजार इकाई के कार्यकर्ताओं ने वीरवार को बंजार में एकत्र होकर बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के साथ हो रहे कथित अत्याचारों के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिंदुओं की सुरक्षा का मुद्दा उठाया।
कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने बांग्लादेश में हाल ही में सामने आई एक घटना का उल्लेख करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। वक्ताओं ने कहा कि ऐसी घटनाएं मानवता को शर्मसार करने वाली हैं और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इस पर संज्ञान लेना चाहिए।
इस अवसर पर कुल्लू जिले से संबंधित एक जनप्रतिनिधि ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व में कहीं भी हो रहे मानवाधिकार उल्लंघन की निंदा की जानी चाहिए और पीड़ितों को न्याय मिलना चाहिए।
कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद प्रांत सेवा टोली प्रमुख वीरेंद्र, जिला अध्यक्ष खुब राम, जिला महामंत्री डोला राम, बजरंग दल जिला संयोजक टीटू राज, मातृ शक्ति जिला संयोजिका बूंदी ठाकुर, दुर्गावाहिनी जिला संयोजिका खुशबू सहित संगठन के अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इसके अलावा स्थानीय अधिवक्ता, सामाजिक कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।
प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा और अंत में सभी ने एकजुट होकर मानवता, शांति और न्याय की मांग की।


