अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

भ्रातृ प्रेम,धोखा व विश्वासघात की कहानी,बांशा निवासी बरु राम की जुबानी।

भ्रातृप्रेम_और_विश्वासघात,बरुराम_की_दास्तान,हिमाचल_ग्रामीण_कथा,जमीन_विवाद,ABD_News,

 आनी,14 दिसम्बर।

डी० पी०रावत।

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज़  

हिमाचल प्रदेश के ज़िला कुल्लू के विकास खण्ड आनी की ग्राम पंचायत बिशलाधार के गांव बांशा निवासी 86 वर्षीय बरु राम ने ABD न्यूज़ के स्टूडियो में आकर अपने जीवन की पीड़ा को साझा किया।


उन्होंने बताया कि 54 वर्ष पहले उन्होंने जमीन खरीदी और भ्रातृ प्रेम के चलते बराबर हिस्सा दो भाइयों के नाम लगा दी। उनके भाईयों ने उन्हें मौखिक आश्वासन दिया कि वे उक्त जमीन खरीद की रकम को वे निकट भविष्य में अदा करेंगे और उक्त जमीन पर खेतीबाड़ी भी संयुक्त रूप में करेंगे।

उक्त जमीन का मालिक बनने के बाद वे दोनों भाई अपने वादे से मुकरे। तब से लेकर आज तक न तो दोनों भाइयों ने उक्त भूमि पर कोई पेड़ पौधा लगाया और न ही जमीन खरीद की रकम अदा की।


बरु राम ने बताया कि उक्त भूमि पर पिछले 54 वर्षों से उनका काश्त कब्ज़ा है।

उन्होंने दावा किया है कि यदि उनके भाई यह बात साबित करते हैं कि उन्होंने रकम का पूर्ण भुगतान और उक्त भूमि पर एक भी पौधा लगाया हो,तो वे उन्हें एक लाख रूपये इनाम देंगे।

Post a Comment