अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन
Posts

जिला चंबा की गोल्डन गर्ल गर्ल उड़न परी सीमा का एक और धमाका

 

[21/12, 15:25] ABD NEWS ब्यूरो Bhushan Gurung: चंबा/-- गोल्डन गर्ल उड़नपरी सीमा का एक ओर धमाका । 
टाटा स्टील द्वारा कोलकत्ता में आयोजित विश्व स्तरीय एथलैटिक्स (दौड़) में आज सीमा ने 25 हजार मीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक जीत दुनिया भर में चम्बा का नाम एक बार फिर गर्व से ऊंचा किया । इस दौड़ की जीत के बाद न केवल सीमा ने न केवल स्वर्ण पदक जीता बल्कि 1:26:04 का अपना समय पूरा कर नैशनल रिकार्ड भी बनाया । इस दौरान उसे तीन लाख कैश प्राईज और एक लाख रिकार्ड बनाने का बोनस भी दिया गया यानि कुल चार लाख रु० का इनाम मिला ।
सीमा ने इस सफलता का श्रेय अपने परिवार और कोच को दिया साथ में रिकार्ड को बनाने के लिये उसने ऑफीशीयल पेसर अनीष चंदेल का धन्यवाद किया जिन्होने रिकार्ड बनाने में मदद की । यह पेसर बिलासपुर हिमाचल से ही है जिन्होने न केवल रिकार्ड टाइम सैट कर प्रेरित किया और साथ में मार्गदर्शन किया ।
वहीं जिला परिषद सदस्य मनोज कुमार मनु ने सीमा को इस उपलब्धी के लिये बधाई दी । साथ में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुखु से मांग की कि क्रिकेट के साथ साथ अन्य खेलों को भी महत्व दिया जाये । जिस तरह क्रिकेट के खिलाड़ियों को मान सम्मान दिया गया वैसे ही अन्य खेलों के खिलाड़ियों को मान सम्मान दिया जाये । वहीं सीमा के जो रिवार्ड करीबन 35 लाख शिमला में पैंडिंग है वो जल्द दिलाये जायें ।
विजेता खिलाड़ियों को अगक समय समय पर सरकार सम्मान देती रहे तो अन्य खिलाड़ियों को भी प्रेरणा मिलती है ।




Post a Comment