अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

बंजार में रोजगार गारंटी मिशन बिल के खिलाफ कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन

Banjar,Kullu,HimachalPradesh,CongressProtest,RozgarAndolan,MGNREGA,

 परसराम भारती संवाददाता

 अखंड भारत दर्पण न्यूज 

एपीएमसी अध्यक्ष राम सिंह मियां के नेतृत्व में रैली, राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा

बंजार (कुल्लू):

विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) [VB-G RAM G] बिल–2025 के विरोध में शुक्रवार को बंजार में कांग्रेस पार्टी और विभिन्न संगठनों ने जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन की अगुवाई एपीएमसी कुल्लू एवं लाहौल-स्पीति के अध्यक्ष राम सिंह मियां ने की। लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह से एसडीएम कार्यालय बंजार तक सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया।


प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम बंजार के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भेजते हुए नए बिल को तुरंत निरस्त करने तथा मनरेगा योजना को पुनः बहाल करने की मांग की। प्रदर्शन में कांग्रेस पार्टी बंजार विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ता व नेता शामिल रहे। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश कामगार बोर्ड, सिविल सोसाइटी, विभिन्न ट्रेड यूनियन, सामाजिक संगठन, वर्तमान व पूर्व जनप्रतिनिधि तथा कांग्रेस संगठन के पूर्व पदाधिकारी भी आंदोलन में शामिल हुए।

सभा को संबोधित करते हुए राम सिंह मियां, टी.सी. महंत, अजीत राठौर और गुमान सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि यह नया बिल ग्रामीण गरीबों, मजदूरों और किसानों के हितों के खिलाफ है। वक्ताओं ने आरोप लगाया कि सरकार इस बिल के माध्यम से मनरेगा जैसी जनकल्याणकारी योजना को कमजोर करना चाहती है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार और आजीविका पर प्रतिकूल असर पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि मनरेगा ने वर्षों से ग्रामीण जनता को रोजगार की गारंटी दी है और गांवों के विकास में अहम भूमिका निभाई है। ऐसे में इस योजना को समाप्त करना या इसके स्थान पर नया प्रयोग लाना गरीब विरोधी कदम है। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने नए मंजूर बिल की प्रतियां जलाकर अपना रोष भी जताया।

प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने बिल को वापस नहीं लिया और मनरेगा को बहाल नहीं किया, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। पूरे प्रदर्शन के दौरान केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी होती रही।

Post a Comment