डी पी रावत
अखण्ड भारत दर्पण न्यूज
पब्लिक स्कूल खनेरी में शैक्षणिक सत्र 2024-25 का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह भव्य और हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में आयोजित किया गया। समारोह में शिक्षा, खेल और सह-शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
समारोह में कर्नल भरत मित्र सिंह परमार एवं कर्नल विपिन सरकैक ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। विद्यालय प्रबंधन द्वारा दोनों अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस अवसर पर नव चेतना समिति के अध्यक्ष एच.के. आनंद, समिति के सदस्य, एसएमसी अध्यक्ष, स्कूल के प्रधानाचार्य मनीष आनंद, उप-प्रधानाचार्या आशा सोफ्टा व मीनाक्षी कॉल, स्कूल प्रबंधक संजीव रांझा, मुख्य समन्वयक चिंतामणि देष्टा एवं मुख्य सलाहकार रोहित चड्ढा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान कक्षा पहली से पांचवीं तथा छठी से बारहवीं तक के विद्यार्थियों को विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया गया।
पुरस्कारों में आकादमिक उत्कृष्टता, 100 प्रतिशत उपस्थिति, बेस्ट प्लेयर, बेस्ट वॉलंटियर और एनसीसी कैडेट्स को विशेष सम्मान शामिल रहा। वहीं, वर्षभर अनुशासन, खेल व सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए “लिबर्टी सदन” को बेस्ट हाउस ऑफ द ईयर घोषित किया गया।
मुख्य अतिथियों ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि अनुशासन और निरंतर मेहनत सफलता की कुंजी है। उन्होंने शिक्षा के साथ-साथ खेल और सामाजिक गतिविधियों में भागीदारी को व्यक्तित्व विकास के लिए आवश्यक बताया।
प्रधानाचार्य मनीष आनंद ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए सत्र की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और शिक्षकों व अभिभावकों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इसके उपरांत विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया।
