अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

पीयूष बने बेस्ट बॉय और वंशिका बेस्ट गर्ल स्टूडेंट ऑफ द ईयर

Piyush Best Boy,Vanshika Best Girl Student of the Year,Himalayan Model School Ani,Annual Prize Distribution,School News Himachal,

 डी पी रावत 

 अखण्ड भारत दर्पण न्यूज 

हिमालयन मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल आनी में द्वितीय चरण का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह संपन्न

आनी | हिमालयन मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल आनी में मंगलवार को विद्यालय का द्वितीय चरण का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। समारोह में शैक्षणिक, खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया, जबकि विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया।


कार्यक्रम में इंडियन आर्मी से सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर भीमा नंद शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया तथा अपने संबोधन में भारतीय सेना के शौर्य, अनुशासन और बलिदान की चर्चा करते हुए विद्यार्थियों को कर्तव्यनिष्ठा, परिश्रम और देशभक्ति के मूल्यों को अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने हिमाचल प्रदेश के वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और पुरस्कार प्राप्त विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने विद्यालय को 25 हजार रुपए की राशि भेंट की, जबकि विशिष्ट अतिथि डॉ. नरेंद्र पॉल ने 21 हजार रुपए की राशि प्रदान की।

इससे पूर्व हिमालयन शिक्षा समिति के चेयरमैन रफ्तार सिंह ठाकुर ने अतिथियों का स्वागत किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य देवेंद्र ठाकुर ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए विद्यालय की शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं खेल उपलब्धियों की जानकारी दी।

समारोह में पीयूष को बेस्ट बॉय स्टूडेंट ऑफ द ईयर तथा वंशिका को बेस्ट गर्ल स्टूडेंट ऑफ द ईयर के खिताब से नवाजा गया। एम्स में चयनित यष्णा ठाकुर, जेईई में चयनित वरुण ठाकुर, नीट में चयनित अनुष्का ठाकुर एवं आयुषी को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। हेड बॉय का खिताब भास्कर शर्मा और हेड गर्ल का खिताब दिया वर्मा को प्रदान किया गया।

इसके अलावा काव्या गुप्ता, सुजल, आरव, अंशुल गोस्वामी, हिमेश, कुलदीप, मन्नत, रजत, तनीषा, यतिन, दिव्या, नितिन, भाव्या, क्षितिज, दिनेश, नेहाल, वैभव, तनवी, प्रांजल, हर्ष, लक्ष्य, चाहत, नवसृष्टि, केतन, आयुष, उत्कर्ष, खुशबू, सावन, अंतरिक्ष, रिधिमा, दिव्यांश, उर्वशी, प्रियांशी, नैतिक, सिद्धार्थ, मयंक सहित अनेक विद्यार्थियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि आनी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. नरेंद्र पॉल सहित विजय कुमार, अशोक शर्मा, डॉ. अभिनय चौहान, डॉ. अविनाश चौहान, डॉ. ऋषिका, कोऑपरेटिव सोसाइटी निरीक्षक रितिका ठाकुर, एसबीआई प्रबंधक अमन जीत, एचडीएफसी प्रबंधक जितेंद्र, लाल सिंह, कृष्ण ठाकुर, पोविंद्र चौहान, शांति स्वरूप भारती, एसएमसी अध्यक्ष होमेश्वरी जोशी, उगम ठाकुर, स्थानीय पंचायत प्रधान अमित ठाकुर तथा टीजीटी आर्ट्स यूनियन जिला अध्यक्ष यशवंत ठाकुर सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment