अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

च्वाई स्कूल में वार्षिक उत्सव की धूम, मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान

Annual function, Educationnews,

 डी. पी. रावत 

अखण्ड भारत दर्पण न्यूज़ 

29 दिसम्बर 2025


आनी उपमंडल के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय च्वाई में सोमवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण एवं सांस्कृतिक समारोह हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व महासचिव जिला कांग्रेस कमेटी एवं जिला शिकायत निवारण समिति के सदस्य शेर सिंह ठाकुर रहे।

विशिष्ट अतिथियों में आत्मा राम ठाकुर बीडीसी सदस्य, अनिल नेगी पूर्व बीडीसी सदस्य व जिला शिकायत निवारण समिति सदस्य, डॉ. प्रकाश आचार्य प्राचार्य एसवीएम च्वाई, केहर सिंह सेवानिवृत्त अभियंता, ग्राम पंचायत च्वाई की प्रधान गीता भूषण, समाजसेवी नीरज गुप्ता तथा लाल चंद एरिया मैनेजर दलाश उपस्थित रहे।


कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने पहाड़ी, कुल्लवी, किन्नौरी एवं बॉलीवुड गीतों पर रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। लोक वाद्ययंत्रों की प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया। जिला स्तर पर पहचान बना चुकी राहुल की टीम ने पारंपरिक गीत “ठुगी नहीं दीशी देऊं चम्बूआ…” प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरीं।

इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों को शैक्षणिक, खेलकूद, सांस्कृतिक, एनएसएस एवं अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। कक्षा 6वीं से 12वीं तक के मेधावी छात्रों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान के लिए पुरस्कार प्रदान किए गए।


एनएसएस गतिविधियों में अरमान को बेस्ट वॉलंटियर (बालक), ख्वाइश को बेस्ट वॉलंटियर (बालिका), कृष को यूथ लीडरशिप कैंप तथा दीक्षा को सक्रिय सहभागिता के लिए सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि शेर सिंह ठाकुर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि अनुशासन, मेहनत और लक्ष्य के प्रति समर्पण से ही उज्ज्वल भविष्य का निर्माण होता है। उन्होंने शिक्षकों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होती है।

विद्यालय प्रभारी कुमारी विधा ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत कर विद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियों, परीक्षा परिणामों, सांस्कृतिक गतिविधियों एवं एनएसएस कार्यों की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक हरीश ठाकुर ने किया। अंत में सभी अतिथियों, अभिभावकों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया गया।

Post a Comment