चंबा से भूषण गुरुंग की रिपोर्ट
प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की घोषणा के बाद चंबा के युवा रणजी प्लेयर मनुज शर्मा को सचिव की कमान सौंपी है।
आज चंबा पहुंचने पर मनुज शर्मा को चंबा के बड़े बजुर्गो सहित यहां के स्थानीय युवाओं ने फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया।
इस मौके पर बोलते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने नवनियुक्त सचिव मनुज शर्मा को बधाई देते हुए कहा कि मनुज शर्मा मेरे गुरु तुल्य है हमने इनके साथ काफी अरसे तक कम किया है। ओर जहां तक क्रिकेट की बात है तो इसका सारा श्रेय हमारे अनुराग ठाकुर जी को जाता है जिन्होंने कि क्रिकेट को हिमाचल में लाया और उसे बुलंदियों तक पहुंचा दिया।
उन्होंने कहा मनुज शर्मा जिनको कि आज प्रदेश क्रिकेट की और से यह सचिव पद की जिम्मेदारी दी गई है यह अपने में बहुत बड़ी बात है। और इसके लिए हम बहुत प्रसन्न है।
HPCA द्वारा दी गई नई जिम्मेदारी को लेकर मनुज शर्मा ने जहां एक HPCA का तह दिल से धन्यवाद किया वहीं
उन्होंने कहा कि जिस तरह से HPCA ने मुझपर विश्वास जतलाते हुए यह जिम्मेदारी दी है मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि उस दायित्व को ठीक से निभा सकू। उन्होंने कहा मैं आज इस बात को बड़े ही फक्र के साथ कहता हूं कि HPCA का वैसे भी बहुत आशीर्वाद जिला चंबा के लिए रहा है, और मेरा आगे भी यही प्रयास रहेगा कि इसको और भी बुलंदियों पर ले
कर जाऊ।



