श्री भूपेन्द्र गुप्ता, अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक, एनएचपीसी तथा श्री सुप्रकाश अधिकारी, निदेशक (तकनीकी) ने सलाल पावर स्टेशन, केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू एवं कश्मीर के दौरे के दौरान दिनांक 27.12.2025 को जनकल्याण एवं क्षेत्रीय विकास से जुड़े विषयों पर विचार-विमर्श के लिए रियासी के माननीय विधायक श्री कुलदीप राज दुबे से मुलाकात की। इसके पश्चात सीएमडी महोदय तथा निदेशक (तकनीकी) महोदय ने सड़क चौड़ीकरण एवं खनन से जुड़ी चुनौतियों का जायजा लेने के उद्देश्य से सलाल पावर स्टेशन के अपस्ट्रीम क्षेत्र स्थित कंथाल पुल एवं अरनास का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उनके साथ जम्मू-कश्मीर के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री शैलेंद्र कुमार (आईएएस), जम्मू के मंडल आयुक्त श्री रमेश कुमार (आईएएस), सीमा सड़क संगठन के मुख्य अभियंता ब्रिगेडियर श्री आर.के. मिश्रा, जम्मू-कश्मीर के भूविज्ञान एवं खनन निदेशक श्री सूरज प्रकाश रुकवाल (जेकेएएस) तथा रियासी जिले की उपायुक्त श्रीमती निधि मलिक (आईएएस) भी उपस्थित थे। सभी अधिकारियों ने मौके पर स्थिति का अवलोकन किया और आवागमन को अधिक सुगम एवं सुदृढ़ बनाने हेतु विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान सीएमडी महोदय ने एनएचपीसी अधिकारियों को कार्यों के प्रभावी निष्पादन हेतु एक स्पेशल टास्क फोर्स के गठन के निर्देश दिए। #NHPC Ministry of Power, Government of India Manohar Lal Press Information Bureau
Posts
