आनी,29 दिसम्बर।
डी० पी०रावत।
अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज़
हिमाचल प्रदेश के ज़िला कुल्लू के उप मण्डल मुख्यालय आनी कस्बे में स्थित हिमालयन मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल आनी के प्री प्राइमरी व प्राइमरी विंग के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में होनहार विद्यार्थी पुरस्कृत किए गए हैं।
इस कार्यक्रम में समाजसेवी, राजनीतिज्ञ व कारोबारी घनश्याम ठाकुर वरिष्ठ नेता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आनी ने बतौर मुख्यातिथि पधारे।इस अवसर पर उन्होंने शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक गतिविधियों में अव्वल दर्ज़ा हासिल करने वाले सभी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया।
अपने संबोधन में मुख्यातिथि ने शिक्षकों की अग्रणी भूमिका को सराहा। उन्होंने स्कूल प्रबन्धन को सुझाव दिया कि निकट भविष्य में सिंगापुर देश की शिक्षा प्रणाली की तर्ज़ पर छात्रों को बैग सुनिश्चित किया जाए फ्री यानि सारा अध्ययन केवल स्कूल में ही करवाया जाए और घर के लिए कोई गृहकार्य न दिया जाए और बस्ता स्कूल लाने और वापस घर ले जाने से पूरी तरह आज़ादी दी जाए।
उन्होंने बताया कि प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों की विचार शून्य छात्र को बड़ी हस्ती बनाने में अग्रणी भूमिका है।
उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू द्वारा संचालित सुखाश्रय योजना की सराहना की।
इसके अतिरिक्त उन्होंने उक्त पाठशाला में पढ़ रहे ग़रीब तबके के विद्यार्थियों की आर्थिक मदद का आश्वासन दिया।
ए ग्रेड प्राप्त करने वाले प्री प्राइमरी विंग के प्ले, एलकेजी व यूकेजी कक्षाओं के नब्बे विद्यार्थियों तथा प्राइमरी विंग की कक्षा प्रथम से पंचम तक 178 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
प्रभारी प्रधानाचार्य ने कहा कि इस विद्यालय की नींव 2003 में किराया के भवन में रखी गई थी। आज विद्यालय का अपना आलीशान भवन,खेल मैदान,तथा यथोचित परिसर है।
जहां निरंतर प्रशिक्षित शिक्षक विद्यार्थियों के सर्वांगीय हुनर को तराशने में लग्न पूर्वक लगे हुए हैं।
इसके अलावा विद्यालय में लगभग 25 निर्धन छात्र छात्राएं विशेषत: बीपीएल वर्ग निःशुल्क अध्ययनरत हैं।
आज इस विद्यालय के स्तर की गिनती आनी उप मण्डल के नामी निज़ी क्षेत्र के विद्यालय के रूप में है।
विद्यालय प्रबन्धन समिति अध्यक्षा होनेश्वरी जोशी ने अपने संबोधन में कहा कि सभी शिक्षकों से अपील की है कि उन्हें इस विद्यालय के प्रत्येक विद्यार्थी को हर क्षेत्र में आगे लाने के लिए विशेष प्रयास करने चाहिए।
इस कार्यक्रम में रफ़्तार ठाकुर अध्यक्ष हिमालयन शिक्षा समिति टीकम राम, होमेश्वरी जोशी अध्यक्षा विद्यालय प्रबन्धन समिति बतौर विशिष्ट अतिथि शरीक हुए।
इस मौके पर छात्र छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी।





