अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

टीवी मुक्त भारत अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाली पंचायतें सम्मानित

टीवी मुक्त भारत अभियान,TB मुक्त पंचायत,किन्नौर कुल्लू समाचार,Himachal News,TB Elimination India,Panchayat Award,Health News,Kullu District,

 डी पी रावत

अखण्ड भारत दर्पण न्यूज 

कुल्लू, 23 दिसंबर।

टीवी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत क्षय रोग (टीबी) उन्मूलन की दिशा में सराहनीय कार्य करने वाली पंचायतों को मंगलवार को सम्मानित किया गया। अतिरिक्त उपायुक्त कुल्लू अश्वनी कुमार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिले की 21 पंचायतों को रजत एवं कांस्य पदक प्रदान किए।


इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि टीबी उन्मूलन में पंचायतों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। पंचायत प्रतिनिधि यदि ग्रामीणों को टीबी के लक्षण, रोकथाम और उपचार की सही जानकारी समय पर उपलब्ध कराएं, तो इस बीमारी को जड़ से खत्म किया जा सकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि टीबी एक साधारण एवं पूर्णतः उपचार योग्य बीमारी है, जिसे छुपाने के बजाय समय पर जांच कराकर तथा चिकित्सक की सलाह अनुसार नियमित दवाइयों के सेवन से पूरी तरह ठीक किया जा सकता है।

उन्होंने पंचायतों से आह्वान किया कि वे अब तक किए गए उत्कृष्ट कार्य को आगे भी निरंतर जारी रखें, ताकि हिमाचल प्रदेश को पूर्णतः टीवी मुक्त बनाने का लक्ष्य शीघ्र प्राप्त किया जा सके।

टीवी मुक्त भारत अभियान के तहत सम्मानित पंचायतों में आनी विकास खंड की 9, बंजार की 2, कुल्लू की 2, नगर की 4, भुंतर की 1 तथा निरमंड की 3 पंचायतें शामिल रहीं।

Post a Comment