Breaking News

10/recent/ticker-posts

श्रद्धालुओं द्वारा कढ़ी चावल का लंगर वितरित किया गया।

अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/जालंधर (कमल जीत शीमार ऑनलाइन डेस्क ब्यूरो) : गुरु राम दास नगर युवा कल्याण सोसायटी निवीं आबादी संतोखपुरा जालंधर की तरफ से सोडल मेले के शुभ अवसर पर कढ़ी चावल का लंगर वितरित किया गया। 
इस शुभ अवसर पर कढ़ी चावल का लंगर वितरित करते हुए वार्ड नंबर 76 से पार्षद राजेश ठाकुर, जॉनी खन्ना, राम कोचर, दिवंदर दुग्गल, जतिंदर सिंह, जिंदर, अनु. भानु शर्मा, राजिंदर कुमार,अरविंद कुमार, नीरज चोपड़ा, मनु, मनु कोचर, ज्योति व अन्य श्रद्धालु मोजुद थे।

Post a Comment

0 Comments