सोलन। गुप्त सूचना पर पुलिस ने थाना कंडाघाट के अंतर्गत नशा तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 38 वर्षीय देवेंद्र पुत्र अमर चंद निवासी कंडाआरण, डाकघर शवाड़, आनी (जिला कुल्लू) को दबोच लिया।
आरोपी की टैक्सी से पुलिस ने लगभग 2 किलो चरस बरामद की। साथ ही तस्करी में इस्तेमाल गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, पूछताछ के दौरान यह जानने की कोशिश की जा रही है कि आरोपी चरस कहां से लाया और किसे सप्लाई करने वाला था। देवेंद्र के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की भी पड़ताल की जा रही है।
0 Comments