आनी उपमंडल में आपदा प्रभावित क्षेत्रों में आधारभूत सेवाओं की बहाली तेज़ी से जारी है। उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस. रवीश ने चौथे दिन लगातार क्षेत्र का दौरा करते हुए कहा कि प्रशासन और विभिन्न विभाग आपसी सामंजस्य से सेवाओं को प्राथमिकता के आधार पर बहाल करने में जुटे हैं।
उपायुक्त ने गुरुवार को खादवी, बुच्छैर, जाओं और जलोड़ी क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने मौके पर अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रभावितों को हर संभव सहायता दी जाए और सड़क, पेयजल, बिजली जैसी मूलभूत सेवाओं को जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाए।
आनी अस्पताल में भूस्खलन पर चिंता
सबसे पहले उपायुक्त ने निर्माणाधीन आनी अस्पताल का निरीक्षण किया। 65 करोड़ की लागत से बन रहे इस अस्पताल के पीछे लगातार भूस्खलन हो रहा है। उन्होंने बीएसएनएल और निर्माण एजेंसी को तकनीकी पहलुओं पर गंभीरता से विचार करने के निर्देश दिए। साथ ही स्वास्थ्य विभाग को मामले पर कड़ी निगरानी रखने को कहा।
खादवी गांव की सड़क जल्द खुलेगी
खादवी क्षेत्र में उन्होंने सड़क मार्ग की स्थिति का जायजा लिया। उपायुक्त ने कहा कि यदि स्थानीय लोग सहयोग करें तो तीन-चार दिनों में सड़क बहाल हो जाएगी। इससे खादवी और आसपास के गांवों से तैयार सेब की फसल को बाज़ार तक पहुंचाने में सुविधा होगी।
बेघर और भूमिहीन परिवारों को राहत
जाओं गांव में उन्होंने नुकसानग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बुच्छैर की अधोसंरचना संबंधी समस्याओं पर चर्चा कर समाधान के निर्देश दिए। साथ ही, आपदा में बेघर हुए लोगों को किराए के मकान उपलब्ध करवाने और भूमिहीन प्रभावित परिवारों को जमीन आवंटन की प्रक्रिया शुरू करने के आदेश भी दिए।
जलोड़ी और कंडुगाड में सुनी समस्याएं
उपायुक्त ने कंडुगाड के पटारना हादसा स्थल का भी निरीक्षण किया और जलोड़ी क्षेत्र में प्रभावितों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि प्रशासन हर प्रभावित तक राहत पहुंचाएगा।
इस मौके पर एसडीएम आनी लक्ष्मण कनेट, डीएसपी चंद्रशेखर कायथ, तहसीलदार रत्नेश्वर शर्मा, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण आनंद शर्मा, अधिशाषी अभियंता पीसी हरनोट सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
0 Comments