अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज उत्तराखंड/हरिद्वार (कमल जीत शीमार, ऑनलाइन डेस्क ब्यूरो) :
* नकाबपोश चाहे कितने भी चालाक हों, हरिद्वार पुलिस की पकड़ से बचना नामुमकिन है।
* पुरानी रंजिश के चलते नक़ाबपोश बदमाशों से करवाया हमला।
दिनांक 21.08.2025 नारसन खुर्द में बाइक सवार दंपति पर नकाबपोश बदमाशों द्वारा बलकटी से हमला कर गंभीर रूप से घायल किया गया था।
मामले में मुकदमा दर्ज कर हरिद्वार पुलिस टीम द्वारा गहन सुरागरसी व सैकड़ों CCTV कैमरे खंगालते हुए घटना में शामिल व्यक्तियो को तमंचे सहित दबोचा।
हरिद्वार पुलिस द्वारा पूछताछ में खुलासा हुआ कि वादी सलमान पर यह हमला पुरानी रंजिश के चलते राजा नामक व्यक्ति द्वारा ₹01 लाख की सुपारी देकर करवाया गया था। हरिद्वार पुलिस द्वारा षड्यंत्र में शामिल अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है।
नाम पता आरोपित :-
1. समीर पुत्र लाला निवासी लिब्बरहेडी, थाना मंगलौर, हरिद्वार (मय तमंचा)
2. नौमान पुत्र नौशाद निवासी मोहल्ला झोझगान थाना पुरकाजी।
0 Comments