जिला कुल्लू की सैंज घाटी के लोगों को 23 दिनों बाद आखिरकार मोबाइल नेटवर्क की सुविधा मिल गई है। एयरटेल कंपनी ने कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बीच अपनी टीम को लगाकर उपभोक्ताओं को सेवा उपलब्ध करवाई।
दी मनु महाराज को-ऑपरेटिव समिति के अध्यक्ष महेंद्र सिंह पालसरा ने एयरटेल कंपनी और उनकी तकनीकी टीम का विशेष आभार जताया। उन्होंने बताया कि लगातार तीन दिन तक दिन-रात मेहनत कर एयरटेल ने घाटी में नेटवर्क बहाल किया है।
महेंद्र सिंह पालसरा ने पहले ही उपायुक्त कुल्लू और एयरटेल प्रबंधन से बरसात के दौरान नेटवर्क बहाली की मांग उठाई थी। अब ग्रामीणों ने भी एयरटेल विभाग का धन्यवाद किया है।
वहीं, दूसरी ओर रिलायंस जिओ के उपभोक्ता अब भी परेशान हैं। पिछले 23 दिनों से घाटी में जिओ का सिग्नल पूरी तरह गायब है। ग्रामीणों ने कंपनी से मांग की है कि जल्द से जल्द नेटवर्क बहाल किया जाए, ताकि संचार सेवाएं सामान्य हो सकें।
