Breaking News

10/recent/ticker-posts

अवैध नशा तस्करी के खिलाफ हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्यवाही।

अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज उत्तराखंड/हरिद्वार (कमल जीत शीमार, ऑनलाइन डेस्क ब्यूरो) : एसएसपी हरिद्वार एसएसपी (SSP) प्रमेन्द्र सिंह डोबाल (IPS) की अगुवाई में तस्करों पर लगातार नकेल कसी जा रही है।

* 10 लाख रुपये बाजार कीमत की 222 पेटीयां देशी शराब बरामद।

* तेज्जूपुर ठेके का माल इमलीखेड़ा में उतारने का था प्लान, पिकप बरामद।

* ठेकेदारों की सांठगांठ से बिल्टी का माल किया जा रहा था इधर का उधर।

हरिद्वार पुलिस द्वारा मौके से 02 साजिशकर्ता दबोचे गए है, जिनके खिलाफ हरिद्वार पुलिस की विधिक कार्यवाही जारी है।

हरिद्वार पुलिस द्वारा दबोचे गए आरोपियों का विवरण :-

1-शाहनवाज उर्फ पुत्र अकिल अहमद नि० पाडली गुर्जर थाना गंगनहर हरिद्वार उम्र 30 वर्ष।

2-रजत पुत्र यशपाल नि0 मौहम्मदपुर थाना कोतवाली लक्सर हरिद्वार उम्र 27 वर्ष।

बरामदगी :-

1-कुल 222 पेटी (10000) पव्वे देशी शराब माल्टा मार्का।

2-महिन्द्रा पिकअप।


Post a Comment

0 Comments