अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

मुख्य सड़क ठप, बागवानों का सेब सड़ने की कगार पर

Bagipul,Nither,Nirmand,AppleFarmers,RoadBlock,HimachalNews,Kullu,AppleCrisis,PWDNegligence,HorticultureLoss,FruitSeason,HimachalPradesh,

 निरमण्ड खण्ड में बागीपुल–निथर मार्ग लंबे समय से बंद, बागवान परेशान



 निरमण्ड खण्ड  की मुख्य सड़क बागीपुल से निथर पिछले लंबे समय से ठप पड़ी हुई है, जिससे स्थानीय लोगों और बागवानों की परेशानी बढ़ गई है। समय पर सड़क न खुलने के कारण सेब की फसल बगीचों और पेटियों में ही सड़ने लगी है।


 भाजपा मण्डलाध्यक्ष निरमण्ड मण्डल का कहना है कि बार-बार शासन-प्रशासन और लोक निर्माण विभाग का ध्यान इस समस्या की ओर दिलाने के बावजूद अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। विभागीय लापरवाही की वजह से करोड़ों की सेब की फसल बर्बाद होने की कगार पर है।


बागीपुल–निथर सड़क के साथ-साथ कंडा कतमोर, शरशाह, छोटा शरशाह, मर्घी और लोहारला की लिंक सड़कें भी बंद पड़ी हैं। इन क्षेत्रों के बागवानों का कहना है कि सेब की खेप बाजार तक न पहुंच पाने के कारण उनकी सालभर की मेहनत और आर्थिकी पर संकट खड़ा हो गया है।


ग्रामीणों और बागवानों ने सरकार और विभाग से आग्रह किया है कि प्राथमिकता के आधार पर सड़क बहाल की जाए ताकि सेब की फसल को समय रहते मंडियों तक पहुंचाया जा सके।


Post a Comment