877 पदों पर होगी भर्ती, 4400 से ज्यादा जवान देंगे परीक्षा
प्रदेश में लगातार भारी बारिश और आपदा की स्थिति ने पुलिस विभाग की बी-वन परीक्षा पर असर डाल दिया है। पहले यह परीक्षा 21 सितंबर को होनी तय थी, लेकिन अब इसे टालकर 26 अक्टूबर, 2025 को आयोजित किया जाएगा।
पुलिस विभाग के मुताबिक, इस परीक्षा के जरिए 877 हैड कांस्टेबल के खाली पद भरे जाएंगे। इसके लिए प्रदेशभर से 4400 से अधिक पुलिस जवानों ने आवेदन किया है। परीक्षा को सुचारू रूप से आयोजित करने के लिए विभाग ने 13 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए हैं।
लंबे इंतजार के बाद परीक्षा
बी-वन परीक्षा पुलिस विभाग में कांस्टेबल से हैड कांस्टेबल बनने के लिए आवश्यक होती है। इस परीक्षा का आयोजन लगभग आठ साल बाद किया जा रहा है। ऐसे में पदोन्नति का सपना देख रहे हजारों पुलिस कर्मियों को अब थोड़ी और प्रतीक्षा करनी होगी।
बारिश और आपदा कार्यों में तैनाती कारण बनी
डीजीपी अशोक तिवारी ने आदेश जारी करते हुए कहा कि प्रदेश में लगातार बारिश के कारण सड़क संपर्क बाधित हुआ है। इसके साथ ही आपदा राहत एवं बचाव कार्यों में अधिकांश पुलिस बल की तैनाती हो गई है। ऐसे हालात में परीक्षा कराना संभव नहीं था।
पुलिस मुख्यालय ने जारी किए आदेश
पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों और इकाइयों को आदेश भेज दिए हैं कि वे अपने-अपने कमांड के तहत तैनात पुलिस जवानों को नई परीक्षा तिथि की जानकारी दें और उन्हें तैयारी के लिए पर्याप्त समय उपलब्ध कराएं।
प्रमोशन का सपना पूरा होगा
बी-वन परीक्षा का आयोजन लंबे समय से लंबित था। अब यह परीक्षा पूरी होने पर 877 पुलिस जवान हैड कांस्टेबल बन सकेंगे। इससे पुलिस विभाग में रिक्त पद भरने के साथ-साथ कर्मियों का मनोबल भी बढ़ेगा।
