अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

श्रीखंड वेलफेयर सोसायटी ने आपदा पीड़ितों को बांटी राहत सामग्री, कहा – हर परिवार को सामान्य जीवन की ओर लौटाना हमारा संकल्प

Relief distribution in Himachal 2025, Shrikhand Welfare Society,disaster relief Dubgi Nirmand,Goonj support,flood affected families help,


 डी० पी०रावत।

29 सितम्बर,निरमण्ड।

निरमंड खंड की ग्राम पंचायत नोर के गांव डुग्वी में बरसात से प्रभावित परिवारों की हालत देखकर आंखें नम हो जाती हैं। कई घर पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो चुके हैं और लोग सामान्य जीवन से कोसों दूर संघर्ष कर रहे हैं।

ऐसे मुश्किल समय में श्रीखंड वेलफेयर एंड चैरिटेबल सोसायटी ने आगे बढ़कर प्रभावित परिवारों का सहारा बनने का कार्य किया। सोसायटी की टीम ने रविवार को गांव डुग्वी का दौरा किया और आपदा प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। इस दौरान ‘गूंज’ संस्था के माध्यम से राहत सामग्री जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाई गई।


सोसायटी के पदाधिकारियों ने कहा कि बरसात से हुई तबाही ने कई परिवारों को बेघर कर दिया है। राहत सामग्री का उद्देश्य पीड़ितों को तत्काल सहयोग उपलब्ध कराना है, ताकि वे अपनी प्राथमिक जरूरतें पूरी कर सकें।

सोसायटी ने संकल्प लिया है कि यह मदद सिर्फ आज तक सीमित नहीं रहेगी। आने वाले समय में भी हर संभव सहयोग किया जाएगा। संगठन की टीम ने साफ कहा कि – “इस कठिन घड़ी में श्रीखंड वेलफेयर एंड चैरिटेबल सोसायटी हर प्रभावित परिवार के साथ खड़ी रहेगी और उन्हें सामान्य जीवन की ओर लौटाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी।”


गांव के स्थानीय लोगों ने भी सोसायटी के इस मानवीय कदम की सराहना करते हुए कहा कि इस सहयोग से उन्हें नई उम्मीद मिली है।

Post a Comment