जिला कांगड़ा पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। बैजनाथ पुलिस ने गश्त और यातायात चैकिंग के दौरान एक ऑल्टो कार से भारी मात्रा में चिट्टा और चरस बरामद की है।
शुक्रवार देर रात गणखेतर में रेलवे फाटक के पास चैकिंग के दौरान पुलिस ने संदिग्ध ऑल्टो (HP 01M-5459) को रोका। तलाशी लेने पर कार से 32.20 ग्राम चिट्टा और 286.80 ग्राम चरस बरामद हुई। मौके पर ही कार सवार मंडी जिले के दो युवकों—कर्म सिंह (25) निवासी सनेड और कर्ण (20) निवासी लखवान—को गिरफ्तार किया गया।
दोनों के खिलाफ बैजनाथ थाने में NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि नशे की यह खेप कहां से लाई गई और कहां पहुंचाई जानी थी।
जिला कांगड़ा पुलिस अधिकारियों ने कहा कि नशे के कारोबार को पूरी तरह खत्म करने के लिए अभियान सख्ती से जारी है। आम जनता से भी अपील की गई है कि यदि आसपास कोई इस तरह की गतिविधियों में शामिल हो, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
0 Comments