निरमंड ब्लॉक में खंड स्तरीय अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता के लिए आयोजित दो दिवसीय ट्रायल बुधवार को सम्पन्न हो गया। इस बार भारी बारिश और आपदा के कारण खेल कैलेंडर में बदलाव किया गया है। संशोधित योजना के तहत सभी शिक्षा खंडों में केवल ट्रायल कराए जा रहे हैं।
खंड प्रभारी दया नंद ठाकुर ने जानकारी दी कि अंडर-19 छात्र वर्ग ट्रायल में कुल 117 छात्र खिलाड़ियों ने भाग लिया। ट्रायल में कबड्डी, खो-खो, वॉलीबाल और बैडमिंटन जैसी माइनर गेम्स के लिए खिलाड़ियों का चयन किया गया।
चयनित खिलाड़ी अब 27 से 29 सितंबर तक राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भुंतर में होने वाली जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में दमखम दिखाएंगे। विद्यालय कार्यकारी प्रधानाचार्य जनकेश शर्मा ने बताया कि आपदा के चलते खेल कैलेंडर में बदलाव करना पड़ा है, और इस बार जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का चयन केवल ट्रायल के आधार पर किया जा रहा है।
0 Comments