Breaking News

10/recent/ticker-posts

चेकिंग के दौरान हरिद्वार पुलिस द्वारा पकड़ी गई नशे की खेप।

अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज उत्तराखंड/हरिद्वार (कमल जीत शीमार, ऑनलाइन डेस्क ब्यूरो) : एसएसपी (SSP) प्रमेन्द्र सिंह डोबाल (IPS) हरिद्वार पुलिस के नेतृत्व में नशे के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है इसी क्रम में कोतवाली नगर हरिद्वार पुलिस द्वारा 04 किलो 150 ग्राम अवैध गांजे के साथ एक तस्कर को दबोचा गया है, हरिद्वार पुलिस दबोचे गए तस्कर की कार भी जब्त कर ली गई है। कोतवाली नगर हरिद्वार पुलिस द्वारा जाँच की जा रही है कि अवैध गांजे की कहाँ सप्लाई होनी थी।

आएनाम व पता आरोपित :-

आकिल हुसैन पुत्र साबिर हुसैन निवासी ग्राम रूकन्दी सराय तुरतीपुरा, कोतवाली रूकन्दी सराय, जिला सम्भल (उम्र - 55 वर्ष)

बरामदगी :- 
04 किलो 150 ग्राम अवैध गांजा वाहन स्विफ्ट डिजायर कार (रजिस्ट्रेशन नम्बर UP14BW9733)

Post a Comment

0 Comments