Breaking News

10/recent/ticker-posts

खोबड़ा पैदल पुल और ट्रेज़री ऑफिस के सामने दो पहिया वाहन पार्क होने से राहगीरों को परेशानी।

 



डी० पी० रावत।
आनी,25 सितम्बर।
हिमाचल प्रदेश के ज़िला कुल्लू के तहत आनी कस्बे के खोबड़ा पैदल पुल और ट्रेज़री ऑफिस के सामने दो पहिया वाहन पार्क होने से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बतातें चलें कि इस पुल की हालत ज़र्ज़र हो चुकी है। इस पुल के फट्टे सड़ने से और लोहे की रॉड्स जंग लगने के कारण कभी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। हाल में स्थानीय लोगों व एडवोकेट रूपेंद्र ठाकुर ने SDM आनी के समक्ष यह मामला उठाया था। SDM आनी लक्ष्मण कनैत ने ABD न्यूज़ को फोन पर बताया कि बीडीओ आनी को पुल के उचित रख रखाव व मुरम्मत के लिए आगामी कार्यवाही हेतु और पुलिस प्रशासन के लिए उचित दिशा निर्देश दे दिए हैं।
स्थानीय महिला कमला देवी ने कहा है कि ट्रेज़री ऑफिस के आसपास दो पहिया वाहन पार्क करने से आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।


Post a Comment

0 Comments