अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

खोबड़ा पैदल पुल और ट्रेज़री ऑफिस के सामने दो पहिया वाहन पार्क होने से राहगीरों को परेशानी।

Aani news, Kullu,Himachal,Khobra bridge issue,public safety,SDM action,broken bridge,traffic problem,Himachal Pradesh,

 



डी० पी० रावत।
आनी,25 सितम्बर।
हिमाचल प्रदेश के ज़िला कुल्लू के तहत आनी कस्बे के खोबड़ा पैदल पुल और ट्रेज़री ऑफिस के सामने दो पहिया वाहन पार्क होने से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बतातें चलें कि इस पुल की हालत ज़र्ज़र हो चुकी है। इस पुल के फट्टे सड़ने से और लोहे की रॉड्स जंग लगने के कारण कभी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। हाल में स्थानीय लोगों व एडवोकेट रूपेंद्र ठाकुर ने SDM आनी के समक्ष यह मामला उठाया था। SDM आनी लक्ष्मण कनैत ने ABD न्यूज़ को फोन पर बताया कि बीडीओ आनी को पुल के उचित रख रखाव व मुरम्मत के लिए आगामी कार्यवाही हेतु और पुलिस प्रशासन के लिए उचित दिशा निर्देश दे दिए हैं।
स्थानीय महिला कमला देवी ने कहा है कि ट्रेज़री ऑफिस के आसपास दो पहिया वाहन पार्क करने से आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।


Post a Comment