तस्वीर में हल्का इंचार्ज दिनेश ढल्ल संध्या,समाज सेवक सुमित कालिया, जसपाल सिंह व अन्य।
अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/जालंधर (कमल जीत शीमार ऑनलाइन डेस्क ब्यूरो) : श्री राधा रानी जी अष्टमी के उपलक्ष्य में संध्या फेरी का आयोजन रविवार शाम ठीक 6:00 बजे पवन मन्दिर गुरू रामदास नगर से हुआ, जिसमें गौर हरि संकीर्तन मंडली के भक्तवृंद द्वारा कीर्तन करते हुए श्री राधा रानी जी, भगवान श्री कृष्ण जी के भजनो से इलाके को वृंदावन, बरसाना धाम बना दिया। यह संध्या फेरी पवन मन्दिर से शुरू हुई।
तस्वीर में संध्या फेरी का स्वागत करने के लिए निवीं आबादी संतोखपुरा सुरिंदर पाल के घर के सामने कमलजीत शीमार,राम लुभाया, धनी राम, पवन कुमार, कुशल कुमार व अन्य।
संध्या फेरी का स्वागत हरेक घर द्वारा पुष्प वर्षा व विभिन्न प्रकार के लंगर लगा कर किया गया, जिसमें स्वागत करने वालों में सुशील कुमार,भानु शर्मा विनोद दुग्गल,साई मन्दिर,जोनी खन्ना, दुग्गल परिवार, जसपाल सिंह हैप्पी,प्रिस पुरी,रिषभ जोशी,रीमा शर्मा,दीप सिंह, सत्या इंटरप्राइजेज,ईलु बबुटा, जसविंदर कौर, सुरिंदर पाल, कमलजीत शीमार,राम लुभाया,धर्मपाल,तारी परिवार व अन्य परिवारों की ओर से संध्या फेरी का स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में विशेष तौर पर आप पार्टी नेता हल्का इंचार्ज दिनेश ढल्ल पहुंचे व उन्होंने ने श्री राधा अष्टमी के सभी आयोजकों को बधाई दी व उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण की कृपा के लिए श्री राधा रानी जी की कृपा बहुत जरूरी है। संध्या फेरी गुरू रामदास नगर,निवीं आबादी संतोखपुरा की विभिन्न गलियों से होते हुए जयोतिशवर महादेव मंदिर गुरू रामदास नगर निवीं आबादी संतोखपुरा में सम्पन्न हुई। जिसमें जेबी डी के मैनेजर सतीश शर्मा पंडित पीताम्बर शास्त्री, पंडित गोविंद मिश्रा,व पी के मैमोरियल सकुल की प्रिंसिपल सभी प्रसाद वितरण किया इस अवसर समाज सेवक सुमित कालिया, मनमोहन पपा, गुरप्रीत सिंह विक्की, मनजीत लक्की, संजीव वर्मा, मदन लाल मेहता,भरत कुमार,राम कोछड़,बुटा गोस्वामी,अजय कुमार,गंगा राम, वैष्णव कोहली,कुलदीप मेहता, दिनेश दुआ, नीरज कोहली, दीपक शर्मा,गौरव कोहली, आकाश मल्होत्रा, यंकिल कोहली, गौरक्ष दुआ, गोविंद शर्मा, हरश,विकी सचदेवा, मोहित, रोहित,व अन्य भक्तजन मोजुद थे।
0 Comments