Breaking News

10/recent/ticker-posts

आपदा पीड़ितों के लिए मसीहा बने सरदार सरबजीत सिंह बॉबी

बंजार में हर परिवार को मिलेगी 25 हजार की आर्थिक मदद, गुशेनी स्कूल पुनर्निर्माण के लिए दी 50 हजार की राशि



तीर्थन घाटी, बंजार।

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला के उपमंडल बंजार में प्राकृतिक आपदा से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए शिमला के समाजसेवी सरदार सरबजीत सिंह बॉबी आगे आए हैं। उन्होंने प्रभावित परिवारों को राहत पहुँचाने की सराहनीय पहल करते हुए प्रति परिवार 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता और जरूरत का राशन उपलब्ध कराने का ऐलान किया है। इसके साथ ही उन्होंने गुशेनी स्कूल भवन पुनर्निर्माण के लिए 50 हजार रुपये और बच्चों की पढ़ाई जारी रखने के लिए अलग से 10 हजार रुपये नगद प्रदान किए। इस स्कूल की इमारत ढहने से करीब 500 बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई थी।



आपदा से तबाह हुआ बंजार क्षेत्र


गौरतलब है कि जून, जुलाई और अगस्त माह में हुई भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन से तीर्थन और सैंज घाटी के कई गांवों को भारी नुकसान हुआ है। कई घर, दुकानें और खेत खलियान तबाह हो गए, सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं और लोग बेघर तक हो गए। सेब की फसल सड़ने और पर्यटन व्यवसाय ठप होने से स्थानीय लोगों की रोज़ी-रोटी पर भी असर पड़ा है।


प्रभावितों को मिलेगी सीधी मदद


आज गुशेनी पहुँचे सरदार बॉबी ने आपदा प्रभावितों की समस्याओं को सुना और मौके पर ही स्कूल पुनर्निर्माण के लिए राशि सौंपी। उन्होंने बताया कि उनकी संस्था अब तक 400 प्रभावित परिवारों को चिन्हित कर चुकी है। पहले चरण में 200 परिवारों को आर्थिक सहायता दी जाएगी और शेष परिवारों को जल्द मदद उपलब्ध कराई जाएगी।



इसके लिए राहत पंजीकरण फार्म जारी किए गए हैं ताकि जरूरतमंदों तक पारदर्शी तरीके से मदद पहुँचे। संस्था ने विधायक सुरेंद्र शौरी, एपीएमसी अध्यक्ष राम सिंह मियां, प्रशासन और स्थानीय समाजसेवी संगठनों को राहत फार्म उपलब्ध कराए हैं। लाभार्थियों से आधार कार्ड, पटवारी की रिपोर्ट और बैंक स्टेटमेंट अनिवार्य रूप से मांगे जाएंगे।



समाजसेवियों से की अपील


सरदार बॉबी ने कहा कि राहत कार्य में राजनीति और भेदभाव की कोई जगह नहीं होनी चाहिए। उन्होंने देव समाज और साधन संपन्न लोगों से भी आगे आकर प्रभावितों की मदद की अपील की। उन्होंने कहा कि यह राहत कार्य पूरी पारदर्शिता से किया जाएगा और पीड़ित परिवारों को वास्तविक सहारा देने का प्रयास होगा।


लोगों ने जताया आभार


एपीएमसी अध्यक्ष राम सिंह मियां, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने सरदार बॉबी की पहल की सराहना की और कहा कि इस सहायता से आपदा पीड़ितों को बड़ी राहत मिलेगी। इस अवसर पर हिम समाज सेवा संस्था नेर चौक के कुलदीप सिंह, सराज क्षेत्र से पत्रकार लीलाधर चौहान, वरिष्ठ पत्रकार टीसी महंत, प्रेस क्लब बंजार अध्यक्ष हरिकृष्ण कॉल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments