Breaking News

10/recent/ticker-posts

नशा तस्करों पर हरिद्वार पुलिस का चौतरफा प्रहार।

 अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज उत्तराखंड/हरिद्वार (कमल जीत शीमार, ऑनलाइन डेस्क ब्यूरो) : माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के "ड्रग्स फ्री देवभूमि" मिशन को सफल बनाने हेतु एसएसपी (SSP) प्रमेन्द्र सिंह डोबाल (IPS) की लीडरशिप में हरिद्वार पुलिस द्वारा बड़ी सफलता हासिल करते हुए अलग अलग थाना क्षेत्रों से 05 नशा तस्करों को दबोचा गया है।
कोतवाली नगर :- 

1- ओमदत्त पुत्र श्री जोगीराम निवासी-ग्राम अजीतपुर थाना कनखल हरिद्वार (बरामदगी- 107 ग्राम चरस)

2- जोगेंदर पुत्र धर्मपाल निवासी जियापोता थाना कनखल हरिद्वार (बरामदगी 120 ग्राम चरस व तस्करी में प्रयुक्त बाइक)

3- अमन पासवान पुत्र संतोष पासवान निवासी रेलवे फाटक मारवाडी धर्मशाला के पीछे निर्मला छावनी थाना कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार उम्र (बरामदगी 1 किलो 10 ग्राम गांजा)
कोतवाली गंगनहर रुड़की :- 

उस्मान उर्फ माना, पुत्र तालिब, निवासी गढी, कोतवाली लक्सर, जनपद हरिद्वार (बरामदगी- 110.53 ग्राम स्मैक)
कोतवाली ज्वालापुर :- 

जसविंदर पुत्र हरजीत सिंह निवासी लाल मंदिर कॉलोनी राजीव नगर कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार (बरामदगी-1.624 किलो गांजा)

Post a Comment

0 Comments