Breaking News

10/recent/ticker-posts

धार गांव में आऊटर सिराज के एकमात्र मिनी दशहरे के लिए मेला कमेटी का गठन, सर्वसम्मति से पदाधिकारी चुने गए

 


डी० पी०रावत।

कुल्लू/आनी, 28 सितम्बर।

विकास खण्ड आनी की ग्राम पंचायत देउठी के अंतर्गत गांव धार में आगामी 6 अक्टूबर को आयोजित होने वाले आऊटर सिराज के एकमात्र मिनी दशहरे की तैयारियों को लेकर आज एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता कारदार ने की, जिसमें मेला कमेटी का गठन सर्वसम्मति से किया गया।



कमेटी गठन के दौरान बालकृष्ण कुटवा को प्रधान, योगेंद्र पाल को सचिव, सजीव को सह सचिव, और वीर सिंह घनैर को उपप्रधान चुना गया। सभी पदाधिकारियों का चयन सर्वसहमति से हुआ।

Post a Comment

0 Comments