अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

पुलिस ने 72 वर्षीय व्यक्ति से बरामद की 1.624 किलो अफीम और 1.622 किलो चरस

Opium,Charas,Drug Seizure,Police Action,Solan,Himachal Pradesh,Smuggler Arrested,Narcotics,Zero,Tolerance,Crime News

 


तस्करों पर शिकंजा कसते हुए जिला सोलन पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। कुनिहार क्षेत्र के कुख्यात तस्कर धनीराम उर्फ ‘गलू’ (72) निवासी जाडली को पुलिस ने उसके ठिकाने से गिरफ्तार कर 1.624 किलो अफीम और 1.622 किलो चरस बरामद की है।


एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि आरोपी लंबे समय से कुनिहार, सुबाथू और अर्की-दरलाघाट क्षेत्र में नशे का कारोबार कर युवाओं को जाल में फंसा रहा था। हाल ही में सायर मेले के दौरान उसकी गतिविधियां बढ़ने की सूचना पर पुलिस ने योजना बनाकर कार्रवाई की।


गुप्त सूचना के आधार पर 16 सदस्यीय पुलिस टीम ने स्वतंत्र गवाहों सहित आरोपी के मकान और उसके भोजनालय/होमस्टे पर दबिश दी। तलाशी के दौरान नशे को आरोपी ने बेहद शातिराना तरीके से लकड़ी की पैनलिंग, किचन कपबोर्ड और सोफे के अंदर छिपा रखा था, जिन पर भगवान की तस्वीरें लगाई गई थीं। मौके से दो इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी बरामद किए गए।


एसपी ने बताया कि धनीराम पर पहले से ही चार मामले दर्ज हैं, जिनमें दो एनडीपीएस एक्ट और दो भारतीय दंड संहिता की धाराओं (498ए व महिला से छेड़छाड़) से जुड़े हैं। आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे पांच दिन का पुलिस रिमांड मिला है।


पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी ने नशे के कारोबार से भारी संपत्ति अर्जित कर रखी है। फिलहाल पुलिस आरोपी की जाँच-पड़ताल और नेटवर्क खंगालने में जुट गई है।


Post a Comment