अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

बीमारी का बहाना बनाकर विधायक से ठगे 10 हजार, इलाज की जगह पैसों से खरीदा मोबाइल

Barsar MLA,Inderdutt Lakhanpal,Fake illness excuse,Cheating case, Mobile purchase,Woman fraud,Misuse of generosity,False stories,

 


उपमंडल बड़सर में दरियादिली का गलत फायदा उठाने का मामला सामने आया है। सलौणी क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने बीमारी का बहाना बनाकर बड़सर विधायक इंद्रदत्त लखनपाल से 10 हजार रुपए ठग लिए। हैरानी की बात यह रही कि इलाज के नाम पर लिए गए पैसों से महिला ने मोबाइल फोन खरीद लिया।


विधायक कार्यालय के अनुसार, महिला ने फोन कर बताया कि उसका बेटा गंभीर रूप से बीमार है और इलाज के लिए तत्काल पैसों की आवश्यकता है। मानवीय आधार पर विधायक ने उसके खाते में 10 हजार रुपए भिजवा दिए। बाद में जांच में पता चला कि दिए गए नंबर पर कॉल करने पर वह किसी दुकानदार का नंबर निकला और महिला ने रकम से मोबाइल खरीदा।


जांच में यह भी खुलासा हुआ कि महिला पहले भी कई बार झूठे बहाने बनाकर पैसों की मांग कर चुकी है। कभी पति के एक्सीडेंट का हवाला देकर 20 हजार रुपए मांगे गए तो कभी सिलेंडर फटने से बच्चों के घायल होने की मनगढ़ंत कहानी गढ़ी गई। इतना ही नहीं, महिला ने दावा किया था कि बच्चे के इलाज के लिए पहले ही 5 लाख रुपए इकट्ठे हो चुके हैं, लेकिन 50 हजार की कमी है—जबकि यह घटना पूरी तरह झूठी निकली।


इसी तरह एक अन्य मामले में विधायक को फोन आया कि पिताजी गिरफ्तार हो गए हैं और जमानत के लिए पैसे चाहिए। जब जांच की गई तो कॉल चुराह (चंबा) से आया पाया गया और इसमें भी वही महिला शामिल निकली।


विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने कहा कि उनका दरवाजा हमेशा जरूरतमंदों की मदद के लिए खुला है, लेकिन इस तरह की ठगी से सभी को सतर्क रहना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि ऐसे प्रयास दोहराए जाते हैं तो पुलिस कार्रवाई जरूर की जाएगी।


Post a Comment