राज्य स्तरीय युवा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संगठन, स्वास्थ्य विभाग हिमाचल प्रदेश के पदाधिकारियों ने संगठन अध्यक्ष राकेश शर्मा के नेतृत्व में निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. गोपाल बैरी से शिष्टाचार भेंट की।
इस अवसर पर संगठन महासचिव राजीव रमौल ने कर्मचारियों से जुड़ी समस्याओं और संगठन की मांगों को लेकर विस्तृत मांग पत्र निदेशक को सौंपा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कई प्रकार की चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, जिनका शीघ्र समाधान आवश्यक है।
संगठन के कोषाध्यक्ष एवं मुख्य संयोजक शशि शर्मा ने कर्मचारियों की कार्य परिस्थितियों, पदोन्नति, वेतनमान और अन्य सुविधाओं से संबंधित मुद्दों पर विस्तार से निदेशक को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की उचित मांगों को सरकार तक पहुंचाने में विभाग की भूमिका अहम है।
बैठक के दौरान सह सचिव पवन ठाकुर, उपाध्यक्षा रक्षा दारची, राज्य प्रेस महासचिव विनय राजपूत, संगठन सचिव नरेश कलसाइक, जिला शिमला अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर, महासचिव राकेश मेहता और वीना सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे। सभी ने कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं और मांगों पर अपने विचार रखे।
निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. बैरी ने पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि संगठन द्वारा प्रस्तुत मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा और इन्हें समयबद्ध तरीके से पूरा करने का प्रयास होगा। उन्होंने कर्मचारियों की कठिनाइयों को दूर करने के लिए हरसंभव सहयोग देने का भरोसा दिलाया।
संगठन अध्यक्ष राकेश शर्मा ने निदेशक महोदय का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह भेंट कर्मचारियों के लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि विभाग कर्मचारियों की मांगों को पूरा कर उनके मनोबल को ऊंचा उठाने की दिशा में ठोस कदम उठाएगा।
0 Comments