डी० पी० रावत।
आनी,4 सितम्बर।
हिमाचल प्रदेश के ज़िला कुल्लू के तहत आनी कस्बे में ओल्ड बस स्टैंड के साथ देहुरी खड्ड के दांई तरफ़ कुछ दुकानें खतरे की जद में आ गई हैं।
गौरतलब है कि आनी कस्बे में वर्ष 2023 के आपदा के दौर में
देहुरी खड्ड के बाईं तरफ़ ओल्ड बस स्टैंड में डंगा गिरने से सभी अस्थाई रेहड़ी फड़ी वाली दुकानें गिर गई थीं।
सनद रहे कि उक्त आपदा प्रभावित रेहड़ी वालों को तत्कालीन नगर पंचायत आनी के प्रतिनिधियों और राजनीतिज्ञों से आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला।
उसके बाद राजनीति में पैठ रखने वालों रसूखदारों के प्रयत्नों से ओल्ड बस स्टैंड में बाईं तरफ़ पक्का डंगा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और जल शक्ति विभाग द्वारा लगाया गया।
जबकि बाईं तरफ़ उपेक्षित रहा।
स्थानीय दुकानदार तिलक शर्मा ने बताया कि उन्होंने स्थानीय विधायक लोकेंद्र कुमार के ध्यान यह मामला 6 माह पूर्व लाया था। उनसे आश्वासन के अतिरिक्त आज तक कुछ नहीं मिला।
उन्होंने स्थानीय प्रशासन से जल्द इस बारे में आवश्यक कदम उठाने की मांग की है।
0 Comments