अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

जमीन विवाद ने लिया खूनी रूप, 57 वर्षीय व्यक्ति पर युवकों ने किया दराट से हमला

Land dispute attack,Sicklebased assault,Karnail Singh, Banoli Panchayat,Jwali Police,Amritsar hospital, Forensic investigation, Accused absconding

 


पुलिस थाना ज्वाली के अंतर्गत आने वाली बनोली पंचायत में गुरुवार रात जमीन के पुराने विवाद ने खूनी रूप ले लिया। गांव के ही कुछ युवकों ने 57 वर्षीय करनैल सिंह पर उस समय दराट से जानलेवा हमला कर दिया, जब वह अपने घर के बाहर सो रहा था। हमले में उसकी गर्दन पर गहरा वार किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन और ग्रामीणों ने तुरंत उसे अमृतसर स्थित निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बताते हुए आईसीयू में भर्ती कर लिया है।


घायल की बेटी किरण के अनुसार, घटना रात करीब 11 बजे की है। वह अपने कमरे में सो रही थी कि अचानक पिता की चीखें सुनाई दीं। बाहर निकलकर देखा तो गांव के ही चार युवक उनसे उलझे हुए थे। इसी दौरान एक युवक ने दराट से उनकी गर्दन पर वार कर दिया। शोर सुनते ही आरोपी फरार हो गए, लेकिन भागते वक्त दराट मौके पर ही छोड़ गए, जिस पर खून के धब्बे लगे थे।


घटना की जानकारी मिलते ही पंचायत प्रधान शोभा देवी ने पुलिस को सूचित किया। थाना प्रभारी टीम सहित मौके पर पहुंचे और फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए और खून से सना दराट पुलिस ने कब्जे में ले लिया।


पुलिस ने घायल की पत्नी बीना देवी, बेटी किरण सहित अन्य परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं। एसपी नूरपुर अशोक रतन ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस छानबीन कर रही है। उन्होंने दावा किया कि फोरेंसिक रिपोर्ट और चश्मदीदों के बयानों के आधार पर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Post a Comment