Breaking News

10/recent/ticker-posts

जमीन विवाद ने लिया खूनी रूप, 57 वर्षीय व्यक्ति पर युवकों ने किया दराट से हमला

 


पुलिस थाना ज्वाली के अंतर्गत आने वाली बनोली पंचायत में गुरुवार रात जमीन के पुराने विवाद ने खूनी रूप ले लिया। गांव के ही कुछ युवकों ने 57 वर्षीय करनैल सिंह पर उस समय दराट से जानलेवा हमला कर दिया, जब वह अपने घर के बाहर सो रहा था। हमले में उसकी गर्दन पर गहरा वार किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन और ग्रामीणों ने तुरंत उसे अमृतसर स्थित निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बताते हुए आईसीयू में भर्ती कर लिया है।


घायल की बेटी किरण के अनुसार, घटना रात करीब 11 बजे की है। वह अपने कमरे में सो रही थी कि अचानक पिता की चीखें सुनाई दीं। बाहर निकलकर देखा तो गांव के ही चार युवक उनसे उलझे हुए थे। इसी दौरान एक युवक ने दराट से उनकी गर्दन पर वार कर दिया। शोर सुनते ही आरोपी फरार हो गए, लेकिन भागते वक्त दराट मौके पर ही छोड़ गए, जिस पर खून के धब्बे लगे थे।


घटना की जानकारी मिलते ही पंचायत प्रधान शोभा देवी ने पुलिस को सूचित किया। थाना प्रभारी टीम सहित मौके पर पहुंचे और फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए और खून से सना दराट पुलिस ने कब्जे में ले लिया।


पुलिस ने घायल की पत्नी बीना देवी, बेटी किरण सहित अन्य परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं। एसपी नूरपुर अशोक रतन ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस छानबीन कर रही है। उन्होंने दावा किया कि फोरेंसिक रिपोर्ट और चश्मदीदों के बयानों के आधार पर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments